जोधपुर. किसी समय में पूरे क्षेत्र में दहशत का दूसरा नाम और एक लाख के इनामी बदमाश रहे विशनाराम बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहा है कि अपराध का रास्ता कोई भी नहीं अपनाए. अपराध ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है. सर मुंडवाए और दाढ़ी मूछ कटे हुए इस वीडियो में वह युवा व अन्य लोगों से अपराध से दूर रहने की अपील कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 19 अगस्त को लाहौर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने के बाद रिमांड के दौरान का है. लेकिन ईटीवी भारत इस वीडियो की किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.
बीते रविवार रात से यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विशनाराम के एक पांव में चोट लगी हुई भी नजर आ रही है. जो बीते 19 अगस्त को पुलिस से बचकर भागने के दौरान उसे लगी थी. वीडियो में विशनाराम कह रहा है कि उसने खूब दादागिरी की, बदमाशी की और अपराध किया लेकिन इससे जिंदगी खराब हो चुकी है. करीब दो साल पहले जेल से बाहर आया लेकिन पुलिस से बचने के लिए वह लगातार भागता फिर रहा है. इसलिए कोई भी व्यक्ति अपराध का रास्ता नहीं चुने.
पढ़ें Jodhpur Police Action : 1 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम को पुलिस ने पकड़ा, भागते समय हुआ घायल
भंवरी को जलाने का आरोपी है : विशनाराम के खिलाफ पहले से 68 एफआईआर दर्ज हैं. 19 अगस्त को गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला करने का एक और मामला उसके खिलाफ दर्ज हो गया है. इसके साथ ही कुल 69 केस दर्ज हो गए हैं. प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले एएनएम भंवरी देवी हत्याकांड मामले में विशनाराम पर भंवरी का शव जलाने का भी आरोप है. जिसके चलते करीब 10 साल तक वह जेल में भी रह चुका है. 2021 में भंवरी मामले के आरोपियों को मिली जमानत में वह बाहर आया था. पुलिस उसे अन्य मामलों में गिरफ्तार करने की तैयारी में जुट गई है. फिलहाल वह पुलिस की गरिफ्त से दूर है.