ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद मिट्टी से बने सामानों की बढ़ रही खरीदारी, स्वदेशी उत्पादों को पसंद कर रहे ग्राहक - मिट्टी से बने सामान

राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान मिट्टी से बने बर्तनों की बिक्री बंद हो गई थी, लेकिन अनलॉक 1.0 में मिट्टी से जुड़े अन्य बर्तन भी खूब बेचे जा रहे हैं. गौरतलब है कि मिट्टी से बने सामानों को लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी बढ़ रही है.

जोधपुर में स्वदेशी उत्पाद,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  राजस्थान में लॉकडाउन,  jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  jodhpur hindi news, लूणी में स्वदेशी सामान
पंसद आरहे स्वदेशी सामान
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:39 PM IST

लूणी (जोधपुर). लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक 1.0 के साथ ही अब बाजारों में फिर से रौनक लौटने लगी है. गर्मियों के मौसम में गरीबों के लिए फ्रिज कहे जाने वाले मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी इस बार जोरों पर है. लेकिन इस बार सिर्फ मटके ही नहीं, मिट्टी से जुड़े अन्य बर्तन भी खूब बेचे जा रहे हैं.

मिट्टी से बने सामानों की बढ़ रही खरीदारी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वदेशी की अपील और सोशल मीडिया पर चल रहे मिट्टी के बर्तनों में खाना पका कर खाने के अभियान का असर होता दिखाई दे रहा है. इस बार मेहमानों के भोजन के लिए मिट्टी से बना डिनर सेट बाजार में आया है, जिसे लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है.

पढ़ें- केंद्र के दिए गए पैसों से रेवड़ियां बांटने का काम कर रही राजस्थान सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत

ऑफिस या अन्य वर्क करने वालों के लिए मिट्टी से बनी आकर्षक डिजाइन में बोतलें आई है. जिसमें बिना फ्रिज के भी पानी ठंडा रहेगा. इसके अलावा मिट्टी के तवे, हांडी, कड़ाई, परात, ग्लास आदि खूब पसंद किया जा रहे है. मिट्टी से बना सामान बेचने वाले व्यापारियों ने बताया कि इस बार बाजार में पानी की बोतल ₹150 में होलसेल रेट पर बेची जा रही है, जिसमें पानी लंबे समय तक ठंडा सकेगा. वहीं डिनर सेट 300 रुपये तक में बेचा जा रहा है.

गौरतलब है कि मिट्टी के बर्तनों का क्रेज लोगों में अधिक हैं. व्यापारियों के अनुसार मिट्टी के बर्तनों में बना खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जागरूक लोग इनकी खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा 70 रुपए से लेकर 300 रुपये तक के पानी के मटके भी बिकने को आए हुए हैं.

लूणी (जोधपुर). लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक 1.0 के साथ ही अब बाजारों में फिर से रौनक लौटने लगी है. गर्मियों के मौसम में गरीबों के लिए फ्रिज कहे जाने वाले मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी इस बार जोरों पर है. लेकिन इस बार सिर्फ मटके ही नहीं, मिट्टी से जुड़े अन्य बर्तन भी खूब बेचे जा रहे हैं.

मिट्टी से बने सामानों की बढ़ रही खरीदारी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वदेशी की अपील और सोशल मीडिया पर चल रहे मिट्टी के बर्तनों में खाना पका कर खाने के अभियान का असर होता दिखाई दे रहा है. इस बार मेहमानों के भोजन के लिए मिट्टी से बना डिनर सेट बाजार में आया है, जिसे लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है.

पढ़ें- केंद्र के दिए गए पैसों से रेवड़ियां बांटने का काम कर रही राजस्थान सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत

ऑफिस या अन्य वर्क करने वालों के लिए मिट्टी से बनी आकर्षक डिजाइन में बोतलें आई है. जिसमें बिना फ्रिज के भी पानी ठंडा रहेगा. इसके अलावा मिट्टी के तवे, हांडी, कड़ाई, परात, ग्लास आदि खूब पसंद किया जा रहे है. मिट्टी से बना सामान बेचने वाले व्यापारियों ने बताया कि इस बार बाजार में पानी की बोतल ₹150 में होलसेल रेट पर बेची जा रही है, जिसमें पानी लंबे समय तक ठंडा सकेगा. वहीं डिनर सेट 300 रुपये तक में बेचा जा रहा है.

गौरतलब है कि मिट्टी के बर्तनों का क्रेज लोगों में अधिक हैं. व्यापारियों के अनुसार मिट्टी के बर्तनों में बना खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जागरूक लोग इनकी खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा 70 रुपए से लेकर 300 रुपये तक के पानी के मटके भी बिकने को आए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.