लूणी (जोधपुर). राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाए जा रहे हैं. इसके चलते शुक्रवार को लूणी थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण पुलिस उपायुक्त प्रीति चंद्रा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान उन्होंने स्वागत कक्ष का उद्घाटन थाने में कार्यरत सफाई कर्मचारी सोहनी देवी के हाथों से फीता काटकर करवाया.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार जोधपुर के कमिश्नरेट पश्चिमी के सभी थानों में स्वागत कक्ष बन चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज और परिवार से संबंधित मामलों में खुद निर्णय लेकर उस मामले का निस्तारण करें, जिससे आपको थाने आने की जरूरत ही ना पड़े.
पढ़ें- जोधपुरः शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए सक्सेस का मंत्र
साथ ही उन्होंने कहा कि स्वागत कक्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग जब भी थाने रिपोर्ट दर्ज कराने आए तो आप स्वागत कक्ष में बैठकर इंतजार कर सकते हैं. इसके साथ ही स्वागत कक्ष में आपको सभी सुविधाएं जैसे- न्यूज पेपर शामिल है. साथ ही बताया कि आपको एफआईआर लिखवाने के लिए थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वागत कक्ष के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि इससे याचिकाकर्ता को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. उद्घाटन के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उमेश ओझा, सहायक पुलिस आयुक्त व्रत मांगीलाल राठौड़, थाना अधिकारी नियाज मोहम्मद सहित पुलिस के कर्मचारी और ग्रामवासी मौजूद रहे.