ETV Bharat / state

जोधपुर : खेत जा रहा ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, बाल-बाल बचीं पांच महिलाएं - five women

जोधपुर के भावी कस्बे में मंगलवार सुबह किसान के साथ ट्रैक्टर से पांच महिलाएं खेत पर काम करने जा रहीं थी. इस दौरान टैक्टर अचानक पानी भरे गड़्ढे में पलट गया और महिलाएं डूबने लगीं. ग्रामीणों ने गड़्ढे कूदकर सभी की जान बचाई जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Farm tractor going back to pit
खेत जा रहा ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:19 PM IST

जोधपुर. जिले के भावी कस्बे में मंगलवार अलसुबह एक किसान ट्रैक्टर से पांच महिला मजदूरों के साथ खेत पर काम करने जा रहा था. रास्ते में सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ था जिससे गड्ढे का पता नहीं चल पाया. इस दौरान ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में डूब रहीं महिलाओं को किसी तरह बचाया.

खेत जा रहा ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा

भावी कस्बे में बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में पानी भरा होने से सड़क और किनारे स्थित गड्ढों का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो जा रहा है. मंगलवार को ऐसे ही रास्ते से होकर गुजर रहा एक ट्रक अचानक गड्ढे में पलट गया. इससे किसान समेत पांचों महिलाएं पानी भरे गड्ढे में गिर गई. हादसा देख कर आसपास से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने गहरे गड्डे में छलांग लगाकर पानी में डूब रहीं सभी महिलाओं को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें : एक घंटे की बारिश ने खोली अलवर नगर परिषद की पोल, 4 लोगों की मौत

गनीमत रही कि ग्रामीणों के समय से पहुंचने पर सभी महिलाओं को बचा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो जा सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रैक्टर पूरा पानी मे डूब चुका था ओर महिलाएं भी डुब रहीं थीं. तीन-चार लोगों ने गहरे गड्डे में छलांग लगाकर सभी महिलाओं को बाहर निकाला. सभी महिलाएं में जिनमें नोजिदेवी, रुकमा देवी, श्याम देवी कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गईं थीं. जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को गड्डे से बाहर निकाला. क्षेत्र में 15 अगस्त को हुई बारिश से अभी तक कई जगहों पर पानी भरा हुआ है.

जोधपुर. जिले के भावी कस्बे में मंगलवार अलसुबह एक किसान ट्रैक्टर से पांच महिला मजदूरों के साथ खेत पर काम करने जा रहा था. रास्ते में सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ था जिससे गड्ढे का पता नहीं चल पाया. इस दौरान ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में डूब रहीं महिलाओं को किसी तरह बचाया.

खेत जा रहा ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा

भावी कस्बे में बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते में पानी भरा होने से सड़क और किनारे स्थित गड्ढों का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो जा रहा है. मंगलवार को ऐसे ही रास्ते से होकर गुजर रहा एक ट्रक अचानक गड्ढे में पलट गया. इससे किसान समेत पांचों महिलाएं पानी भरे गड्ढे में गिर गई. हादसा देख कर आसपास से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने गहरे गड्डे में छलांग लगाकर पानी में डूब रहीं सभी महिलाओं को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें : एक घंटे की बारिश ने खोली अलवर नगर परिषद की पोल, 4 लोगों की मौत

गनीमत रही कि ग्रामीणों के समय से पहुंचने पर सभी महिलाओं को बचा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो जा सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रैक्टर पूरा पानी मे डूब चुका था ओर महिलाएं भी डुब रहीं थीं. तीन-चार लोगों ने गहरे गड्डे में छलांग लगाकर सभी महिलाओं को बाहर निकाला. सभी महिलाएं में जिनमें नोजिदेवी, रुकमा देवी, श्याम देवी कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गईं थीं. जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को गड्डे से बाहर निकाला. क्षेत्र में 15 अगस्त को हुई बारिश से अभी तक कई जगहों पर पानी भरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.