ETV Bharat / state

रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए जोधपुर में महिलाओं ने बनाया 'मेह जाल', ये है इसके पीछे मान्यता - indradev

मानसून की दस्तक के बावजूद बारिश नहीं होने से शहर में गर्मी और उमस से लोगों का हाल-बेहाल है. बाशिंदों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. इसिलिए रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए मंडोर के क्षेत्रवासियों ने मेहजाल का जतन किया.

रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं ने किया जतन
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 4:50 PM IST

जोधपुर. मानसून आए नौ दिन गुजर चुके हैं. लेकिन शहर और आसपास के इलाकों में भगवान इंद्रदेव बारिश के साथ अभी तक एक बार भी मेहरबान नहीं हुए हैं. ऐसे में महिलाओं ने बारिश होने को लेकर अलग-अलग तरह से जतन करती हुई नजर आईं. ऐसा ही एक नजारा मंडोर इलाके में देखने को मिला. यहां पर महिलाएं सिर पर पानी से भरी मटकी लेकर उनमें छिद्र करके भीगती हुई भगवान भैरव के मंदिर पहुंची और बारिश होने की कामना की.

शहर के मंडोर इलाके में अच्छी बारिश की कामना को लेकर महिलाओं द्वारा इन्द्र देव को मनाने के लिए भव्य मेह जाल का आयोजन किया गया. यह आयोजन रामू की बावड़ी भियाली बेरा से रूपा देवी गहलोत के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान महिलाओं ने मेह जाल को लेकर महिलाओं और बच्चियों द्वारा रंग-बिरंगी पोशाकों मे सज-धज कर छिद्र किए हुऐ मटकों में पानी भरकर पूरे रास्ते भिगती हुई जुलूस के रूप में मंदिर पहुंची. महिलाएं नाचते गाते हुए भाव भक्ति के रस मे ढोल नगाड़ों के साथ गोपी बेरा, बड़ा बेरा, आमली बेरा, लाला बेरा, भलावता बेरा होते हुए मंडोर उद्यान स्थित काला गोरा भेरू जी मन्दिर पर जुलूस पहुंचा.

रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं ने किया जतन

मंदिर पर लक्ष्मण सिह सोलंकी ने पूजा अर्चना कर जुलूस में शामिल सभी महिलाओं का स्वागत किया. साथ ही मंदिर में काला गोरा भेरू जी को गुगरी और कुंलर के प्रसाद का भोग लगाते हुए पूजा करवाए. इस दौरान महिलाओं ने मेह जाल के आयोजन (टोटका) पर छिद्र किए और पानी से भरे मटकों को आकाश की तरफ उड़ेलते हुए इन्द्र देव को मनाने का जतन किया. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान इंद्र प्रसन्न होंगे और शीघ्र ही अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. बारिश को लेकर आम जनता द्वारा अलग-अलग जतन अपनाए जा रहे हैं.

जोधपुर. मानसून आए नौ दिन गुजर चुके हैं. लेकिन शहर और आसपास के इलाकों में भगवान इंद्रदेव बारिश के साथ अभी तक एक बार भी मेहरबान नहीं हुए हैं. ऐसे में महिलाओं ने बारिश होने को लेकर अलग-अलग तरह से जतन करती हुई नजर आईं. ऐसा ही एक नजारा मंडोर इलाके में देखने को मिला. यहां पर महिलाएं सिर पर पानी से भरी मटकी लेकर उनमें छिद्र करके भीगती हुई भगवान भैरव के मंदिर पहुंची और बारिश होने की कामना की.

शहर के मंडोर इलाके में अच्छी बारिश की कामना को लेकर महिलाओं द्वारा इन्द्र देव को मनाने के लिए भव्य मेह जाल का आयोजन किया गया. यह आयोजन रामू की बावड़ी भियाली बेरा से रूपा देवी गहलोत के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान महिलाओं ने मेह जाल को लेकर महिलाओं और बच्चियों द्वारा रंग-बिरंगी पोशाकों मे सज-धज कर छिद्र किए हुऐ मटकों में पानी भरकर पूरे रास्ते भिगती हुई जुलूस के रूप में मंदिर पहुंची. महिलाएं नाचते गाते हुए भाव भक्ति के रस मे ढोल नगाड़ों के साथ गोपी बेरा, बड़ा बेरा, आमली बेरा, लाला बेरा, भलावता बेरा होते हुए मंडोर उद्यान स्थित काला गोरा भेरू जी मन्दिर पर जुलूस पहुंचा.

रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं ने किया जतन

मंदिर पर लक्ष्मण सिह सोलंकी ने पूजा अर्चना कर जुलूस में शामिल सभी महिलाओं का स्वागत किया. साथ ही मंदिर में काला गोरा भेरू जी को गुगरी और कुंलर के प्रसाद का भोग लगाते हुए पूजा करवाए. इस दौरान महिलाओं ने मेह जाल के आयोजन (टोटका) पर छिद्र किए और पानी से भरे मटकों को आकाश की तरफ उड़ेलते हुए इन्द्र देव को मनाने का जतन किया. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान इंद्र प्रसन्न होंगे और शीघ्र ही अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. बारिश को लेकर आम जनता द्वारा अलग-अलग जतन अपनाए जा रहे हैं.

Intro:जोधपुर
प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है लेकिन जयपुर सहित आसपास के इलाकों में आम जनता अभी भी बारिश के इंतजार में बैठी है ।जोधपुर शहर और आसपास के इलाकों में भगवान इंद्र बारिश के साथ अभी तक एक बार भी मेहरबान नहीं हुए हैं। जिसको लेकर महिलाओं द्वारा भगवान इंद्र को मनाने को लेकर अलग अलग तरह से जतन किए जा रहे हैं ।ऐसा ही एक नजारा जोधपुर के मंडोर इलाके में देखने को मिला जहां पर महिलाओं द्वारा सर पर पानी से भरी मटकी लेकर उनमें छिद्र करके भीगती हुई भगवान भैरव के मंदिर पहुँची ओर शहर में अच्छी बारिश की कामना की। Body: जोधपुर शहर के मन्डोर क्षेत्र के अन्दर अच्छी बारिश की कामनाओं को लेकर महिलाओ द्वारा इन्द्र देव को मनाने के लिए भव्य मेह जाल का आयोजन किया गया। यह आयोजन रामू की बावड़ी भियाली बेरा से रूपा देवी गहलोत के नेत्रत्व मे महिलाओ ने मेह जाल को लेकर क्षेत्र की महिलाओ व बच्चियों द्रारा रंगबिरंगी पोशाकों मे सज धज कर छिद्र किये हुऐ मटको मे पानी भर कर पूरे रास्ते भिगती हुइ जुलूस निकलती हुइ मंदिर पहुँची। नाचते गाते हुए भाव भक्ति के रस मे ढोल नगाड़ों के साथ गोपी बेरा,बडा बेरा,आमली बेरा,लाला बेरा,भलावता बेरा, होते हुऐ  मन्डोर उधान स्थित काला गोरा भेरू जी मन्दिर पर जुलूस पहुँचा। जहाँ पर लक्ष्मण सिह सोलंकी द्रारा पुजा अर्चना कर जुलूस में सभी महिलाओ का स्वागत किया गया वहां मन्दिर में काला गोरा भेरू जी को गुगरी व कुँलर के प्रसाद का भोग लगाते हुए पुजा की व महिलाओ द्वारा मेह जाल के आयोजन(टोटका) पर छेद्रा किये पानी से भरे मटको को आकाश की तरफ उड़ेलते हुए इन्द्र देव को मनाने का जतन किया गया। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान इंद्र प्रसन्न होंगे और जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में शीघ्र ही अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। बारिश को लेकर आम जनता द्वारा अलग-अलग जतन अपने आ जा रहे हैं तो वही मंडोर सत्र में रहने वाली महिलाओं द्वारा यह आयोजन किया गया लेकिन अब देखना होगा कि भगवान इंद्र जोधपुर पर कब मेहरबान होते हैं और कब जोधपुर में एक अच्छी बारिश देखने को मिलती है ,जिससे आम जनता सहित किसानों को काफी राहत मिले।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.