जोधपुर. जिले में गुरुवार को खनन माफियाओं के अवैध वसूली का मामला सामने आया है. शहर में बनाए जा रहे निजी क्रिकेट एकेडमी के निर्माण कार्य को बदमाशों ने रुकवा दिया. क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले बदमाशों ने निर्माण कार्य करने के एवज में 80 लाख रुपये की मांग की. घटना कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के फिटकासनी की है. पीड़ित की तरफ से आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया.
निर्माण स्थल पर आरोपियों का तांडव: पुलिस के अनुसार, मदेरणा कॉलोनी निवासी जिया राम विश्नोई का फिटकासनी गांव की सरहद पर निर्माण कार्य चल रहा है. आरोप है कि कालू राम बिश्नोई के कुछ अन्य लोग वहां आए निर्माण कार्य करवाने के बदले 80 लाखों रुपए मांगे, लेकिन जिया राम ने रुपए देने से मना कर दिया. उसके बाद वह जेसीबी लेकर आए और वहां खड़ी एमजी हेक्टर और एक अन्य दोनों लग्जरी कारों को तोड़कर चकनाचूर कर दिया. पिता-पुत्र किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागे.
पढ़ें: Illegal gravel mining: बजरी माफिया के हौसले बुलंद, कैमरे में कैद हुआ अवैध बजरी खनन
खेत के चारों ओर अवैध खनन: पुलिस के अनुसार, जिस जगह पर क्रिकेट एकेडमी का निर्माण शुरू किया गया. उसके चारों ओर अवैध खनन होता है. यहां खेतों की मिट्टी निकाल कर जेसीबी से डंपर प्रतिदिन भरे जाते हैं. एकेडमी के चारों ओर से दिन भर जेसीबी से मिट्टी भरने का काम चलता है. पुलिस के मुताबिक, जियाराम ने अपना निर्माण शुरू करवाने के साथ खेत तक पहुंचने का रास्ता भी तैयार करवाया, लेकिन अवैध खनन करने वालों ने उसे भी तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.