जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से तीन तलाक को अमान्य घोषित करने के बाद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर के महिला पुलिस थाने में दर्ज हुआ, जहां पति ने मोबाइल पर तीन तलाक का ऑडियो भेज कर अपनी पत्नी को तलाक दिया.
पीड़ित महिला ने इस संबंध में जोधपुर के महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. जहां महिला थाना पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका निकाह 3 अगस्त 2017 को हुआ था. उस दौरान पीड़ित महिला एम्स में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी.
पढ़ें- BJP में सब कुछ सही, कांग्रेस की सरकार जब भी गिरेगी अपने बोझ से ही गिरेगी : नरेंद्र सिंह तोमर
शादी के बाद 1 साल तक उसके पति ने महिला से दहेज की मांग की और उसकी तनख्वाह देने को लेकर भी परेशान किया. जिसके बाद पति ने 25 जुलाई 2019 को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सेंड किया. जिसमें पीड़ित महिला के पति ने तीन बार तलाक कह कर महिला से शादी तोड़ दी.
तीन तलाक बोलने के लगभग 1 साल तक समाज के लोगों ने दोनों पक्षों के साथ समझाइश की. लेकिन फिर भी पीड़ित महिला के पति द्वारा महिला को अपनाने से इनकार कर दिया गया. वहीं, अब महिला ने इस संबंध में जोधपुर के महिला पुलिस थाना ईस्ट में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने दहेज, मारपीट और परेशान करने सहित मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
पढ़ें- कांग्रेस ने विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा का निलंबन लिया वापस
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति द्वारा उसे हलाला करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. पीड़ित महिला के पति द्वारा पति से तलाक लेकर कुछ समय के लिए उसके छोटे भाई के साथ शादी कर फिर उसके पति से शादी करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. जिसके चलते पीड़ित महिला ने परेशान होकर इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.