जोधपुर. शहर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के धारदार हथियार से वार कर नाक और चेहरा खराब कर दिया. इसके बाद महिला का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है. जानकारी अनुसार महिला ने अस्पताल से ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी थी.
प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार गुजराती कॉलोनी की रहने वाली 45 साल की एक महिला ने जो बयान दिया. उसके अनुसार उसका पति शनिवार को पूरे दिन शराब पी रहा था. इसपर शाम को उसने महिला से शराब के लिए फिर रुपए मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया.
इस पर उसने नाराज होकर धारदार हथियार से नाक पर वार किया. जिससे उसके नाक और चेहरे पर चोटें आई है. पुलिस के अनुसार महिला को उसके पति बाबूलाल ने छोड़ रखा था. महिला बीते कुछ समय से एक अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी लेकिन गत दिनों उस व्यक्ति का निधन हो गया.
इस पर बाबूलाल फिर से महिला के साथ रहने लगा. पहले की तरह ही उसके साथ शराब पीकर मारपीट करने लगा. वहीं, महिला के बाबूलाल से दो बच्चे हैं. जबकि जिस व्यक्ति का निधन हुआ है, उससे एक संतान है.
शनिवार को भी बाबूलाल ने महिला के साथ मारपीट की शराब के लिए पैसे मांगे. जिसपर पूरे दिन शराब पीकर और शाम को जब दुबारा रुपए मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब उसकी पत्नी सो रही थी तो उसके नाक पर धारदार हथियार से वार किया. फिलहाल पुलिस बाबूलाल की तलाश कर रही है.