ETV Bharat / state

जोधपुर: शराब के पैसे नहीं देने पर पति ने किया धारदार हथियार से पत्नी पर हमला - प्रतापनगर पुलिस थाना

जोधपुर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को एक शराबी पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर वारकर नाक और होठ काट दिए. इसके बाद पीड़ित को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां, उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
पति ने किया धारदार हथियार से पत्नी पर हमला
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 5:49 PM IST

जोधपुर. शहर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के धारदार हथियार से वार कर नाक और चेहरा खराब कर दिया. इसके बाद महिला का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है. जानकारी अनुसार महिला ने अस्पताल से ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी थी.

पति ने किया धारदार हथियार से पत्नी पर हमला

प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार गुजराती कॉलोनी की रहने वाली 45 साल की एक महिला ने जो बयान दिया. उसके अनुसार उसका पति शनिवार को पूरे दिन शराब पी रहा था. इसपर शाम को उसने महिला से शराब के लिए फिर रुपए मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया.

इस पर उसने नाराज होकर धारदार हथियार से नाक पर वार किया. जिससे उसके नाक और चेहरे पर चोटें आई है. पुलिस के अनुसार महिला को उसके पति बाबूलाल ने छोड़ रखा था. महिला बीते कुछ समय से एक अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी लेकिन गत दिनों उस व्यक्ति का निधन हो गया.

पढें: रमेश मीणा के बयान पर CM गहलोत के समर्थन में उतरे विधायक पदमाराम मेघवाल, कहा- नहीं करते हैं SC-ST के विधायकों से भेदभाव

इस पर बाबूलाल फिर से महिला के साथ रहने लगा. पहले की तरह ही उसके साथ शराब पीकर मारपीट करने लगा. वहीं, महिला के बाबूलाल से दो बच्चे हैं. जबकि जिस व्यक्ति का निधन हुआ है, उससे एक संतान है.

शनिवार को भी बाबूलाल ने महिला के साथ मारपीट की शराब के लिए पैसे मांगे. जिसपर पूरे दिन शराब पीकर और शाम को जब दुबारा रुपए मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब उसकी पत्नी सो रही थी तो उसके नाक पर धारदार हथियार से वार किया. फिलहाल पुलिस बाबूलाल की तलाश कर रही है.

जोधपुर. शहर के प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के धारदार हथियार से वार कर नाक और चेहरा खराब कर दिया. इसके बाद महिला का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है. जानकारी अनुसार महिला ने अस्पताल से ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी थी.

पति ने किया धारदार हथियार से पत्नी पर हमला

प्रताप नगर थाना पुलिस के अनुसार गुजराती कॉलोनी की रहने वाली 45 साल की एक महिला ने जो बयान दिया. उसके अनुसार उसका पति शनिवार को पूरे दिन शराब पी रहा था. इसपर शाम को उसने महिला से शराब के लिए फिर रुपए मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया.

इस पर उसने नाराज होकर धारदार हथियार से नाक पर वार किया. जिससे उसके नाक और चेहरे पर चोटें आई है. पुलिस के अनुसार महिला को उसके पति बाबूलाल ने छोड़ रखा था. महिला बीते कुछ समय से एक अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी लेकिन गत दिनों उस व्यक्ति का निधन हो गया.

पढें: रमेश मीणा के बयान पर CM गहलोत के समर्थन में उतरे विधायक पदमाराम मेघवाल, कहा- नहीं करते हैं SC-ST के विधायकों से भेदभाव

इस पर बाबूलाल फिर से महिला के साथ रहने लगा. पहले की तरह ही उसके साथ शराब पीकर मारपीट करने लगा. वहीं, महिला के बाबूलाल से दो बच्चे हैं. जबकि जिस व्यक्ति का निधन हुआ है, उससे एक संतान है.

शनिवार को भी बाबूलाल ने महिला के साथ मारपीट की शराब के लिए पैसे मांगे. जिसपर पूरे दिन शराब पीकर और शाम को जब दुबारा रुपए मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब उसकी पत्नी सो रही थी तो उसके नाक पर धारदार हथियार से वार किया. फिलहाल पुलिस बाबूलाल की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.