जोधपुर. शीतलाष्टमी के मौके पर जिले के नागोरी गेट इलाके के शीतला माता मंदिर में आज सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा की. जिसके बाद श्रद्धालुओं ने शीतला माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया.
आपको बता दें कि शीतला अष्टमी के दिन लोग ठंडा भोजन खाते है . इस दिन जोधपुर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. जोधपुर में लगभग 500 साल पहले से या मंदिर इस इलाके में है. मान्यता है कि आज के दिन शीतला माता के दर्शन करने से छोटे बच्चों युवा युवतियों में चर्म रोग से होने वाली बीमारी से छुटकारा मिलता है.
वहीं मेले का आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए .मेले के आने -जाने वाले रास्ते पर कुल 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही 200 से अधिक पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. 7 दिन तक चलने वाले इस मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु आएंगे और शीतला माता का आशीर्वाद लेंगे.