जोधपुर. प्रदेश में सोमवार को गणेश चतुर्थी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. जिले के रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन किए. मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
वहीं राका दादा इलाके की पहाड़ियों पर बसे गणेश मंदिर को जनता काफी पूजनीय मानती है. जोधपुर में घरों में होने वाले सभी शुभ कार्य शुरू करने से पहले भगवान श्री गणेश जी को निमंत्रण दिया जाता है. उसके बाद ही जनता अपने घर में शादी ब्याह सहित अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत करती है.
यह भी पढ़ेंः मेहरानगढ़ हादसा: 11 साल बाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, 216 लोगों ने गंवाई थी जान
गणेश चतुर्थी को लेकर जिले के गणेश मंदिर में सोमवार को मंदिर समिति की तरफ से 70 हजार लड्डू का भोग लगाया. गणेश चतुर्थी होने के चलते सुबह से ही मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं देर रात तक जिले के अलग-अलग जगहों से श्रद्धालु भगवान श्री गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.