वहीं इसी तरह से 20 साल पहले जोधपुर में फिल्म हम साथ साथ है कि शूटिंग के दौरान शिकार प्रकरण में सलमान की ओर से हथियारों के लाइसेंस खो जाने को लेकर झूठा शपथ पत्र पेश किया गया था. जबकि हथियार सलमान के कमरे से बरामद हुए थे. हालांकि सरकारी वकील पहले से ही सलमान द्वारा कोर्ट को ग़ुमराह करने का आरोप लगा कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वहीं कोर्ट में सलमान के खिलाफ धारा 340 के दो प्रार्थना पत्र विचाराधीन है. जिसमें कोर्ट को झूठ लकर गुमराह करने का आरोप है. वहीं यह सुनवाई शुक्रवार को वकीलों के प्रस्तावित कार्य बहिष्कार के चलते प्रभावित भी हो सकती है.