जोधपुर. जिले के उमेद अस्पताल से नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्रा का शव शहर के पावटा स्थित होटल के कमरे में फंदे से (dead body found hanging in hotel room) लटकता मिला था. वजह सामूहिक बलात्कार हो सकती है. अब इसी आधार पर पुलिस ने एक परिचित और अज्ञात युवकों के खिलाफ साजिश कर छात्रा संग गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है. जिसकी जांच खुद एसीपी लाबूराम कर रहे है. पुलिस का कहना है कि पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा. शक की कई वजह है.बताया जा रहा है कि एक दिन पहले दो युवक उससे मिलने आए थे और लौटते समय काउंटर पर बोलकर गए थे कि उन्हें डिस्टर्ब मत करना.
पुलिस ने बताया प्रथम वर्ष की छात्रा उमेद अस्पताल के प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ाई कर रही थी. वह 2 नवंबर को अपने हॉस्टल से निकली और होटल में जाकर रुकी थी होटल वालों ने पुलिस को बताया कि वह देर रात तक होटल में ही घूमती रही उसके साथ दो लड़के भी थे. इस दौरान परिजनों से फोन कर रहे थे लेकिन उसने किसी का भी फोन नहीं उठाया था. बुधवार रात को लड़कों के जाने के बाद से उसने कमरा नहीं खोला था. इसको लेकर होटल ब्लैक बुल के रिसेप्शन ने एक लड़के को भी फोन किया लेकिन वे नहीं आए.
इधर उसके परिजन चिंतित थे उन्होंने हॉस्टल के पास ही चाय का ठेला लगाने वाले एक दूर के रिश्तेदार को हॉस्टल भेजा. पता चला कि वह हॉस्टल में नहीं है. जिसके बाद गुरुवार को परिजन अपने स्तर पर तलाश करने में जुट गए. इस दौरान छात्रा की सहपाठी ने परिजनों को बताया कि उसकी एक युवक से बात होती थी. जिसके बाद परिजनों ने युवक का पता लगाया और उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह होटल में ठहरी हुई है.
शुक्रवार सुबह परिजन होटल पहुंचे कमरा बंद था तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इस दौरान परिजनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी. बताया जा रहा है कि छात्रा अपने एक मित्र का जन्मदिन मनाने आई थी. रूम भी उसके ही नाम से बुक किया गया था. उसके दोनों साथी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
एसीपी लाबूराम ने बताया कि छात्रा के परिजन शुक्रवार सुबह खांडा फलसा थाने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि दो दिन से उससे फोन पर संपर्क नहीं हो रहा था. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी जानकारी जारी की. पता चला कि उमेद अस्पताल के प्रशिक्षण केंद्र पर भी वह दो दिन से नहीं आ रही है. इस दौरान परिजन शहर के होटलों में उसे ढूंढते हुए पावटा स्थित होटल ब्लैक बुल पहुंचे जहां पर छात्रा के ठहरने की जानकारी मिली. परिजन गए तो उसका कमरा बंद था. कई बार आवाज देने के बाद भी अंदर से आवाज न आने पर पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस ने पहुंचकर कमरा खोला तो छात्रा का शव फंदे से लटकता (GNM student dead body found in hotel) हुआ मिला. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक रूप से आत्महत्या प्रतीत हो रही है, लेकिन किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया गया है वह जांच के बाद पता चलेगा.
पढ़ें. Jodhpur Crime News : सपना पूरा करने के लिए घर से निकली नाबालिग लड़की का मिला शव
दो युवक बोलकर गए थे डिस्टर्ब मत करना
होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि छात्रा दो नवंबर को यहां ठहरने आई थी. वह बहुत कम बाहर आई. एक दिन पहले दो युवक उससे मिलने आए थे जो उसके कमरे में काफी देर तक रुके थे. उसके बाद सुमन बाहर नहीं निकली. युवक होटल के काउंटर पर कह कर गए थे कि उसे आराम करने दें और कोई डिस्टर्ब नहीं करें. इसके बाद सुमन का दरवाजा नहीं खुला. शुक्रवार सुबह उसके परिजन वहां पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.