जोधपुर. सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं का साइकिल वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में आयोजित हुआ. इस साइकिल वितरण समारोह की मुख्य अतिथि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास रही तो वही अध्यक्षता सीबीओ प्रहलाद गोयल ने की.
इस दौरान विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं को साईकिल देखकर बालिकाओं को प्रोत्साहन कर रही है. चाहे कांग्रेस की सरकार हो और चाहे बीजेपी की सरकार हो बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर समय कुछ ना कुछ करती रहती है. बीजेपी सरकार में भी बालिकाओं को स्कूटी वितरण की गई थी.
विधायक ने कहा कि इन साइकिलों का बालिकाओं द्वारा सही से उपयोग करना चाहिए कई बार देखा जाता है कि बालिकाओं की साइकल किसी अन्य को दे दी जाती है. जो कि गलत है परिवार के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. विधायका ने कहा कि सभी बालिकाओं को बधाई देती हूं कि उनका चयन साइकिल प्राप्त करने में हुआ है. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि बालिकाओं के लिए वह हर समय तत्पर रहती है बालिका के लिए वह कहीं भी कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है. चाहे विधानसभा हो या मुख्यमंत्री से मिलकर कुछ दिलवाना हो.
पढ़ें- RBSE बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम
इस समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक रुपाराम खोजा ने कहा कि आज राज्य सरकार द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर में कुल 8 साइकिलें वितरण की गई. इसके साथ ही फेविकोल कंपनी की ओर से 216 निशुल्क बैग वितरण किए गए. साथ ही सेवानिवृत्त होने वाली तीन शिक्षिकाओं को भी इस समारोह के दौरान विदाई दी गयी.