जोधपुर. जिले के बावड़ी उपखंड क्षेत्र में 4 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद रेस्क्यू टीम के कोशिश करने के बावजूद बच्ची को बचा नहीं सके. करीब 13 घंटे बाद बच्ची के शव को बाहर निकाला गया.
हालांकि रेस्क्यू टीम के बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए ऑपरेशन अपने हाथों में लिया था, लेकिन उन्हें भी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी. क्षेत्र के विधायक व ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली थी.
दरअसल जोधपुर जिले के बावड़ी उपखंड के मेलाणा गांव में सोमवार शाम एक बोरवेल में चार साल की बच्ची गिर गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद से प्रशासन बच्ची को रेस्क्यू करने में जुटा था.
वहीं, मौके पर SDRF टीम सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. बोरवेल में लगातार आक्सीजन भी छोड़ी गई थी. प्रशासन ने सेना की मदद मांगी तो देर रात सेना के जवानों ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू को अपने हाथों में लिया था.
बता दें, बोरवेल का पम्प खराब होने के कारण सोमवार को ही बाहर निकाला गया था. खुले पड़े बोरवेल के निकट खेल रही बच्ची सीमा पुत्री पुनाराम इसमें जा गिरी.