ETV Bharat / state

ब्राह्मण, जाट, गुर्जर, राजपूत...सब मुझे बर्दाश्त कर रहे हैं : CM गहलोत - ETV Bharat Rajasthan Hindi News

जोधपुर में रविवार को माणक अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे मूड में दिखे. उन्होंने हंसते हुए Gehlot Funny Tone in Jodhpur) कहा कि राजस्थान में ब्राह्मण, जाट, गुर्जर और राजपूत, सब मुझे बर्दाश्त कर रहे हैं.

Gehlot Funny Tone in Jodhpur
CM Gehlot
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:36 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में एक अलग अंदाज में नजर आए. माणक अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए (CM Gehlot Jodhpur Visit) उन्होने कहा कि देश में कई बड़ी जातियों के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राजस्थान में मैं अपनी जाति का एक ही एमएलए हूं और वह मैं खुद हूं. इसके बावजूद, जनता ने मुझे तीन बार मुख्यमंत्री बनाया है. गहलोत ने कहा कि मेरी जाति का भी एक एमएलए हूं और मुख्यमंत्री भी हूं और जनता मुझे झेल रही है.

उन्होने आगे कहा कि मुझे ब्राह्मण, वैश्य, जाट, गुर्जर, राजपूत सहित 36 कौम की जनता बर्दाश्त (Everyone is Tolerating me in Rajasthan) कर रही है. लोग मेरे नखरे और मेरा गुस्सा बर्दाश्त कर रहे हैं. मेरा काम भी देख रहे हैं. देख रहे मैं क्या कर रहा हूं. मैं भी लगा हुआ हूं. मुझे गर्व है कि अपनी कौम का अकेला एमएलए होने के बावजूद राजस्थान की जनता ने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया. गहलोत ने कहा कि जनता से मेरा लगाव बहुत गहरा है. मैं हमेशा सोशल सिक्योरिटी के काम करता हूं.

ब्राह्मण, जाट, गुर्जर, राजपूत सब मुझे बर्दाश्त कर रहे हैं

राजनीतिक उतार-चढ़ाव भी देखने पड़ते हैं : मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर के आप लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया है. चाहे केंद्रीय मंत्री हों या मुख्यमंत्री. इन दिनों जोधपुर कम आना जाना हो रहा है. पहले कोरोना आ गया था और बीच में राजनीतिक उतार-चढ़ाव भी थे, उनको भी देखना पड़ता है।. उतार-चढ़ाव का भी मुकाबला करना पड़ता है. अलग-अलग जिम्मेदारी भी उठानी पड़ती है. कभी गुजरात जाओ, कभी हिमाचल प्रदेश जाओ, सभी जगह पर जाना पड़ता है. लेकिन आप लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया है.

पढ़ें : Jodhpur Digifest 2022 : मेरा नाम अशोक गहलोत है, राजस्थान में शोक नहीं हो सकता...

गैस सिलेंडर हादसे के पीड़ितों से मिले : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को कीर्तिनगर भी पहुंचे, जहां गत दिनों गैस सिलेंडर विस्फोट से कई लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के पीड़ित परिवार से मिले उनके बच्चों से मिले, सबको आश्वस्त किया कि सरकार सबकी देखरेख करेगी. बच्चों ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना बताई तो वह भी द्रवित हो गए. उन्होंने कहा कि बच्चों को पूरा पढ़ाएं, सरकार पूरी मदद करेगी.

मंडोर गार्डन में शुरू हुआ 3D लाइट एंड साउंड शो, गहलोत ने किया शुभारंभ : सूर्यनगरी के एतिहासिक स्थल मंडोर का इतिहास अब मंडोर उद्यान में 3D लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से देखा जा सकेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार देर शाम इसका शुभारम्भ किया. गहलोत ने कहा कि जोधपुर के लोगों को अपने परिवार के साथ यहां आकर ऐतिहासिक मंडोर किले की गाथा जाननी चाहिए. इस शो के माध्यम से पर्यटक मंडोर के इतिहास से भी रू-ब-रू हो सकेंगे.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में एक अलग अंदाज में नजर आए. माणक अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए (CM Gehlot Jodhpur Visit) उन्होने कहा कि देश में कई बड़ी जातियों के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राजस्थान में मैं अपनी जाति का एक ही एमएलए हूं और वह मैं खुद हूं. इसके बावजूद, जनता ने मुझे तीन बार मुख्यमंत्री बनाया है. गहलोत ने कहा कि मेरी जाति का भी एक एमएलए हूं और मुख्यमंत्री भी हूं और जनता मुझे झेल रही है.

उन्होने आगे कहा कि मुझे ब्राह्मण, वैश्य, जाट, गुर्जर, राजपूत सहित 36 कौम की जनता बर्दाश्त (Everyone is Tolerating me in Rajasthan) कर रही है. लोग मेरे नखरे और मेरा गुस्सा बर्दाश्त कर रहे हैं. मेरा काम भी देख रहे हैं. देख रहे मैं क्या कर रहा हूं. मैं भी लगा हुआ हूं. मुझे गर्व है कि अपनी कौम का अकेला एमएलए होने के बावजूद राजस्थान की जनता ने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया. गहलोत ने कहा कि जनता से मेरा लगाव बहुत गहरा है. मैं हमेशा सोशल सिक्योरिटी के काम करता हूं.

ब्राह्मण, जाट, गुर्जर, राजपूत सब मुझे बर्दाश्त कर रहे हैं

राजनीतिक उतार-चढ़ाव भी देखने पड़ते हैं : मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर के आप लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया है. चाहे केंद्रीय मंत्री हों या मुख्यमंत्री. इन दिनों जोधपुर कम आना जाना हो रहा है. पहले कोरोना आ गया था और बीच में राजनीतिक उतार-चढ़ाव भी थे, उनको भी देखना पड़ता है।. उतार-चढ़ाव का भी मुकाबला करना पड़ता है. अलग-अलग जिम्मेदारी भी उठानी पड़ती है. कभी गुजरात जाओ, कभी हिमाचल प्रदेश जाओ, सभी जगह पर जाना पड़ता है. लेकिन आप लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया है.

पढ़ें : Jodhpur Digifest 2022 : मेरा नाम अशोक गहलोत है, राजस्थान में शोक नहीं हो सकता...

गैस सिलेंडर हादसे के पीड़ितों से मिले : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को कीर्तिनगर भी पहुंचे, जहां गत दिनों गैस सिलेंडर विस्फोट से कई लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के पीड़ित परिवार से मिले उनके बच्चों से मिले, सबको आश्वस्त किया कि सरकार सबकी देखरेख करेगी. बच्चों ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना बताई तो वह भी द्रवित हो गए. उन्होंने कहा कि बच्चों को पूरा पढ़ाएं, सरकार पूरी मदद करेगी.

मंडोर गार्डन में शुरू हुआ 3D लाइट एंड साउंड शो, गहलोत ने किया शुभारंभ : सूर्यनगरी के एतिहासिक स्थल मंडोर का इतिहास अब मंडोर उद्यान में 3D लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से देखा जा सकेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार देर शाम इसका शुभारम्भ किया. गहलोत ने कहा कि जोधपुर के लोगों को अपने परिवार के साथ यहां आकर ऐतिहासिक मंडोर किले की गाथा जाननी चाहिए. इस शो के माध्यम से पर्यटक मंडोर के इतिहास से भी रू-ब-रू हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.