ETV Bharat / state

प्याज के भाव अभी उतरे नहीं कि लहसुन हो गया 150 के पार, फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं

जोधपुर में अब तक तो सिर्फ प्याज ने ही खाने की थाली का जायका बिगाड़ा था, पर अब लहसुन भी उसी राह पर चल पड़ा है. 40 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन अब 200 रु. किलो तक बिकने लगा है.

जोधपुर में लहसुन की दाम बढ़े, Garlic prices rise in Jodhpur, जोधपुर की सब्जियों की खबर, News of Jodhpur vegetables
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:48 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 1:04 PM IST

जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के बावजूद अभी प्याज के भाव में कमी नहीं आई है. लेकिन अब प्याज के साथ-साथ सब्जी के स्वाद का जायका बढ़ाने वाला लहसुन भी महंगा होता जा रहा है. जोधपुर के पावटा और भदवासिया होलसेल मंडी में लहसुन के भाव 125 से 150 प्रति किलो के पहुंच गए हैं. लहसुन 200रु. किलो तक बिकने लगा है. वहीं प्याज के भाव में भी अभी कोई कमी नहीं आई है.

जोधपुर में लहसुन 150 के पार

प्याज आज भी 50 से 60रु. किलो ही बिक रहा है. इसकी बड़ी वजह बारिश के चलते फसल खराब का होना और समय पर आवक नहीं होना भी माना जा रहा है. इसके अलावा व्यापारियों का कहना है कि मारवाड़ की फसल आने तक भावों में कमी ज्यादा नहीं आएगी क्योंकि नासिक से जो प्याज आता है उन ट्रकों में अब ओवरलोडिंग बंद हो गई है. पहले एक ट्रक 15 से 18 टन माल लेकर आता था अब उसी भाड़े में 9 टन ही माल आ रहा है.

पढ़ेंः निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों से मांगी दावेदारी

इन दिनों जो भी ट्रक ओवर लोडिंग के साथ आए हैं उनको भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ा है. इसके चलते ओवर लोडिंग बंद हो गई है. इससे भी भावों में तेजी आई है. कमोबेश यही हाल कोटा में एमपी से आने वाले लहसुन का है. हालांकि लहसुन ट्रकों में नहीं छोटी गाड़ियों में आता है लेकिन वहां बारिश के चलते फसलें खराब होने से व्यापारियों का स्टॉक ही बिक रहा है. जिसके चलते लहसुन के भाव आसमान छू रहे हैं. जोधपुर जिले में भी प्याज और लहसुन की अच्छी पैदावार होती है लेकिन इनकी फसल अब मार्च में ही आएगी. तब तक नासिक के प्याज और कोटा के लहसुन पर ही लोगों को निर्भर रहना पड़ेगा. जिनके भाव में अभी कमी आना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है.

जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के बावजूद अभी प्याज के भाव में कमी नहीं आई है. लेकिन अब प्याज के साथ-साथ सब्जी के स्वाद का जायका बढ़ाने वाला लहसुन भी महंगा होता जा रहा है. जोधपुर के पावटा और भदवासिया होलसेल मंडी में लहसुन के भाव 125 से 150 प्रति किलो के पहुंच गए हैं. लहसुन 200रु. किलो तक बिकने लगा है. वहीं प्याज के भाव में भी अभी कोई कमी नहीं आई है.

जोधपुर में लहसुन 150 के पार

प्याज आज भी 50 से 60रु. किलो ही बिक रहा है. इसकी बड़ी वजह बारिश के चलते फसल खराब का होना और समय पर आवक नहीं होना भी माना जा रहा है. इसके अलावा व्यापारियों का कहना है कि मारवाड़ की फसल आने तक भावों में कमी ज्यादा नहीं आएगी क्योंकि नासिक से जो प्याज आता है उन ट्रकों में अब ओवरलोडिंग बंद हो गई है. पहले एक ट्रक 15 से 18 टन माल लेकर आता था अब उसी भाड़े में 9 टन ही माल आ रहा है.

पढ़ेंः निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों से मांगी दावेदारी

इन दिनों जो भी ट्रक ओवर लोडिंग के साथ आए हैं उनको भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ा है. इसके चलते ओवर लोडिंग बंद हो गई है. इससे भी भावों में तेजी आई है. कमोबेश यही हाल कोटा में एमपी से आने वाले लहसुन का है. हालांकि लहसुन ट्रकों में नहीं छोटी गाड़ियों में आता है लेकिन वहां बारिश के चलते फसलें खराब होने से व्यापारियों का स्टॉक ही बिक रहा है. जिसके चलते लहसुन के भाव आसमान छू रहे हैं. जोधपुर जिले में भी प्याज और लहसुन की अच्छी पैदावार होती है लेकिन इनकी फसल अब मार्च में ही आएगी. तब तक नासिक के प्याज और कोटा के लहसुन पर ही लोगों को निर्भर रहना पड़ेगा. जिनके भाव में अभी कमी आना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है.

Intro:


Body:जोधपुर। केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के बावजूद अभी प्याज के भाव में कमी नहीं आई है लेकिन अब प्याज के साथ साथ सब्जी के स्वाद का जायका बढ़ाने वाला लहसुन भी महंगा होता जा रहा है जोधपुर के पावटा और भदवासिया होलसेल मंडी में लहसुन के भाव 125 से 150 प्रति किलो के पहुंच गए हैं और यह फुटकर में जाते जाते हैं ₹200 किलो तक बिकने लगा है वहीं प्याज के भाव में भी अभी कोई कमी नहीं आई है प्याज आज भी 50 से ₹60 किलो ही बिक रहा है बड़ी वजह बारिश के चलते फसल खराब होना और समय पर आवक नहीं होना भी माना जा रहा है । इसके अलावा व्यापारियों का कहना है कि मारवाड़ की फसल आने तक भावों में कमी ज्यादा नहीं आएगी क्योंकि नासिक से जो प्याज आता है उन ट्रकों में अब ओवरलोडिंग बंद हो गई है पहले एक ट्रक 15 से 18 टन माल लेकर आता था अब उसी भाड़े में 9 टन ही माल आ रहा है इन दिनों में जो भी ट्रक ओवर लोडिंग के साथ आए हैं उनको भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ा है इसके चलते ओवर लोडिंग बंद हो गई है इससे भी भावों में तेजी आई है कमोबेश यही हाल कोटा में एमपी से आने वाले लहसुन का है हालांकि लहसुन ट्रकों में नहीं छोटी गाड़ियों में आता है लेकिन वहां बारिश के चलते फसलें खराब होने से व्यापारियों का स्टॉक ही बिक रहा है जिसके चलते लहसुन के भाव आसमान छू रहे हैं। जोधपुर जिले में भी प्याज व लहसुन की अच्छी पैदावार होती है लेकिन इनकी फसल अब मार्च में ही आएगी तब तक नासिक के प्याज और कोटा के लहसुन पर ही लोगों को निर्भर रहना पड़ेगा जिनके भाव में अभी कमी आना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है।
बाईट 1 मोहन परिहार, होलसेल व्यापारी
बाईट 2 अब्दुल चंकी, अध्यक्ष फुटकर सब्जी विक्रेता
बाईट 3 ओमप्रकाश, खरीददार
बाईट 4 सिकंदर, फुटकर व्यापारी
बाईट 5 आरिफ, होलसेल व्यापारी



Conclusion:
Last Updated : Oct 3, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.