ओसियां (जोधपुर). देश में फैले कोरोना संक्रमण का असर त्योहारों पर भी साफ देखा जा रहा है. जिसके कारण मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर लोगों ने गणपति के विसर्जन पर कोई यात्रा नहीं निकाली. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां में भी मंगलवार को सादगी के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
इस बार कोराना संक्रमण के चलते जुलूस और शोभा यात्रा पर पूर्णतया प्रतिबंध था. ऐसे में सभी धार्मिक आयोजन इस बार सीमित संसाधनों के साथ किए गए. अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर पिछले दस दिनों से घर-घर में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, लेकिन पिछले साल की तरह इस बार विसर्जन जुलूस देखने को नहीं मिला. सभी गणेश भक्तों ने अलग-अलग समय पर सीमित संख्या में पहुंच कर कस्बे के बाहर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया.
गौरतलब है कि गणेश महोत्सव पर हर साल भक्तों में खासा उत्साह दिखाई देता है. लेकिन इस बार कोराना संक्रमण के चलते गणेश प्रतिमा विसर्जन में ना नाच हुआ ना गान और ना ही डीजे साउंड बजा. केवल घरों में ही गणेश जी की पूजा अर्चना की गई.
पढ़ें- जोधपुर: अनंत चतुर्दशी पर नहीं होगा गणपति विसर्जन, पुलिस ने किया रूट मार्च
उपखंड प्रशासन की ओर से कोराना गाइडलाइन के अनुसार बहुत कम संख्या में लोगों को अनुमति दी गई. वहीं, विसर्जन के दौरान भक्तों ने भगवान लंबोदर से कोरोना वायरस से जल्द देश और विश्व को मुक्त कराने की प्रार्थना की, जिससे अगले साल गणेश उत्सव और अधिक धूमधाम से मनाया जा सके.
डब में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन
पर्यावरण के प्रति जागरूकता के चलते अधिकांश लोगों की ओर से घरों में ही डब में छोटी मिट्टी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. घरों में प्रतिमा विसर्जन की पहल कस्बे के जागरूक अनुसया सेवा संगठनों की पहल पर हुआ. जिन्होंने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया.