ETV Bharat / state

'4 साल पूरे होने तक 'नकारा, निकम्मी' सरकार जलसा मनाने लायक रहेगी या नहीं, यह तय नहीं'-गजेंद्र सिंह शेखावत - गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को 'नकारा, निकम्मी' कह दिया है. उन्होंने यह बात जोधपुर में भाजपा की जन आक्रोश रैली की जानकारी देते हुए कही. इस दौरान शेखावत ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर भी सवाल (Shekhawat on law and order in Rajasthan) उठाए.

Gajendra Singh Shekhawat verbal attack on Congress
'4 साल पूरे होने तक 'नकारा, निकम्मी' सरकार जलसा मनाने लायक रहेगी या नहीं, यह तय नहीं'-गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 7:49 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाजपा की जन अक्रोश यात्रा की जानकारी देते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला (Gajendra Singh Shekhawat verbal attack on Congress) किया. इस दौरान शेखावत ने प्रदेश सरकार को नकारा, निकम्मी कह दिया. उन्होंने कहा कि अपने चार पूरे करने तक यह सरकार रहेगी या नहीं, अभी यह तय नहीं है.

शेखावत ने कहा कि प्रदेश में सरकार को लेकर जो हालात बने हैं, उससे यह सरकार नकारा, निकम्मी और अर्कमण्य हो गई है. इसने प्रदेश में अराजकता पैदा कर दी है. यह सरकार अपने चार पूरे होने का जलसा कर पाएगी या करने लायक रहेगी, यह अभी तय नहीं है. हालात ऐसे हैं कि मंदिर में पुजारी और घर में नारी सुरक्षित नहीं है. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रेसवार्ता में शेखावत ने कहा कि सरकार बनने के साथ शुरू हुआ विग्रह आज तक चल रहा है. जिसके चलते प्रदेश में अर्कमण्य, नकारा और निकम्मी सरकार है.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार पर किया जुबानी हमला

पढ़ें: गहलोत के 'निकम्मा' कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा-ऐसी भाषा और भावना उनको ही मुबारक

प्रदेश की लॉ एंड आर्डर की स्थित के हालात सबको पता हैं. इसके विरोध में भाजपा पूरे प्रदेश में जनाक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. 1 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे जयपुर में रवाना करेंगे. यात्राएं प्रदेश के सभी 200 विधानसभाओं में आयोजित होंगी. जोधपुर के तीन संगठनात्मक जिलों की यात्रा 4 दिसंबर को जालोरी गेट से शुरू होगी. शेखावत ने कहा कि सरकार के मुखिया श्रद्धा की हत्या जैसे संवदेनशील मामले में भी राजनीतिक बयान दे रहे हैं. यह शर्मनाक है.

पढ़ें: Shekhawat Target Gehlot Government: कांग्रेस के फैलाए भ्रष्टाचार के दीमक ने राज्य की व्यवस्था को बनाया खोखला- गजेंद्र सिंह शेखावत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शेखावत ने कहा कि उनको राजस्थान में प्रवेश करने से पहले सरकार से पूछना चाहिए कि किसानों के कर्ज माफ हुए या नहीं. शेखावत ने कहा राजस्थान में जैसे हालात बने हैं ऐसे कभी नहीं थे. सरकार के मुखिया की लगाम कमजोर होने से विधायकों ने दोनों हाथों से लूट मचा रखी है. किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं. माफिया राज चल रहा है. इस बार एंटीइंबेसी ही नहीं, जनता के मन में जनाक्रोश का लावा फूट रहा है. जनता का इसका जवाब देगी.

पढ़ें: जनभावना को नकारने से जनता उठा रही आत्मदाह जैसे कदम-गजेंद्र सिंह शेखावत

​हर रथ पर होगी शिकायत पेटी: शेखवात ने कहा कि जन आक्रोश रैली में पांच लाख कार्यकर्ता सक्रिय रूप से पूरे प्रदेश में भाग ले रहे हैं. इस दौरान एक हजार महिला चौपाल आयोजित होगी. हर रथ पर एक शिकायत पेटिका होगी जिसमें आमजन अपनी शिकायत डाल सकेंगे. इन​ शिकायतों को भाजपा संग्रहित करेगी. इस दौरान जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे और उनको अपने घोषणा पत्र में भी जगह दी जाएगी.

मुझे फोटो लगवाने का शौक नहीं: यात्रा के पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ही फोटो हैं. शेखावत का चेहरा नहीं है. इस पर शेखावत ने कहा कि मुझे फोटो लगाने का शौक भी नहीं है. हमारी पार्टी का मात्र एक ही चेहरा है, वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. उनका फोटो होने पर हम सबका स्वत: ही होता है.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाजपा की जन अक्रोश यात्रा की जानकारी देते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला (Gajendra Singh Shekhawat verbal attack on Congress) किया. इस दौरान शेखावत ने प्रदेश सरकार को नकारा, निकम्मी कह दिया. उन्होंने कहा कि अपने चार पूरे करने तक यह सरकार रहेगी या नहीं, अभी यह तय नहीं है.

शेखावत ने कहा कि प्रदेश में सरकार को लेकर जो हालात बने हैं, उससे यह सरकार नकारा, निकम्मी और अर्कमण्य हो गई है. इसने प्रदेश में अराजकता पैदा कर दी है. यह सरकार अपने चार पूरे होने का जलसा कर पाएगी या करने लायक रहेगी, यह अभी तय नहीं है. हालात ऐसे हैं कि मंदिर में पुजारी और घर में नारी सुरक्षित नहीं है. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रेसवार्ता में शेखावत ने कहा कि सरकार बनने के साथ शुरू हुआ विग्रह आज तक चल रहा है. जिसके चलते प्रदेश में अर्कमण्य, नकारा और निकम्मी सरकार है.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार पर किया जुबानी हमला

पढ़ें: गहलोत के 'निकम्मा' कहने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार, कहा-ऐसी भाषा और भावना उनको ही मुबारक

प्रदेश की लॉ एंड आर्डर की स्थित के हालात सबको पता हैं. इसके विरोध में भाजपा पूरे प्रदेश में जनाक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. 1 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे जयपुर में रवाना करेंगे. यात्राएं प्रदेश के सभी 200 विधानसभाओं में आयोजित होंगी. जोधपुर के तीन संगठनात्मक जिलों की यात्रा 4 दिसंबर को जालोरी गेट से शुरू होगी. शेखावत ने कहा कि सरकार के मुखिया श्रद्धा की हत्या जैसे संवदेनशील मामले में भी राजनीतिक बयान दे रहे हैं. यह शर्मनाक है.

पढ़ें: Shekhawat Target Gehlot Government: कांग्रेस के फैलाए भ्रष्टाचार के दीमक ने राज्य की व्यवस्था को बनाया खोखला- गजेंद्र सिंह शेखावत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शेखावत ने कहा कि उनको राजस्थान में प्रवेश करने से पहले सरकार से पूछना चाहिए कि किसानों के कर्ज माफ हुए या नहीं. शेखावत ने कहा राजस्थान में जैसे हालात बने हैं ऐसे कभी नहीं थे. सरकार के मुखिया की लगाम कमजोर होने से विधायकों ने दोनों हाथों से लूट मचा रखी है. किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं. माफिया राज चल रहा है. इस बार एंटीइंबेसी ही नहीं, जनता के मन में जनाक्रोश का लावा फूट रहा है. जनता का इसका जवाब देगी.

पढ़ें: जनभावना को नकारने से जनता उठा रही आत्मदाह जैसे कदम-गजेंद्र सिंह शेखावत

​हर रथ पर होगी शिकायत पेटी: शेखवात ने कहा कि जन आक्रोश रैली में पांच लाख कार्यकर्ता सक्रिय रूप से पूरे प्रदेश में भाग ले रहे हैं. इस दौरान एक हजार महिला चौपाल आयोजित होगी. हर रथ पर एक शिकायत पेटिका होगी जिसमें आमजन अपनी शिकायत डाल सकेंगे. इन​ शिकायतों को भाजपा संग्रहित करेगी. इस दौरान जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे और उनको अपने घोषणा पत्र में भी जगह दी जाएगी.

मुझे फोटो लगवाने का शौक नहीं: यात्रा के पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के ही फोटो हैं. शेखावत का चेहरा नहीं है. इस पर शेखावत ने कहा कि मुझे फोटो लगाने का शौक भी नहीं है. हमारी पार्टी का मात्र एक ही चेहरा है, वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. उनका फोटो होने पर हम सबका स्वत: ही होता है.

Last Updated : Nov 28, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.