ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का भ्रष्टाचारियों को सख्त संदेश, बोले-भ्रष्टाचारी पाताल में छुपे होंगे तो भी उनके खिलाफ करेंगे कार्रवाई - भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगा एक्शन

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर के दौरे पर रहे . मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचारी पाताल में भी छुपे होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की दो टूक
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की दो टूक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 9:16 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो टूक कहा कि जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है. शेखावत ने स्पष्ट कहा कि जिसने गलत नहीं किया है, उसको डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने गलत किया है, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, वो पाताल में भी छुपे होंगे तो उनको निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि बुधवार को शहर के सभी नए-पुराने भाजपा परिवार के सदस्यों के लिए का स्नेह मिलन कार्यक्रम कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में आयोजित किया गया है. भाजपा की प्रचंड विजय में कार्यकर्ताओं का किया गया परिश्रम और भागीरथी पुरुषार्थ ही उसका आधार बना है.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- भजनलाल का सीएम पद तक पहुंचना बदलते भारत का इशारा, ममता बनर्जी-गहलोत पर कही ये बड़ी बात

स्नेह मिलन कार्यक्रम: शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद सामूहिक पारिवारिक मिलन और देश में इस सहस्त्राब्दी की सबसे बड़ी घटना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का वापस अपने घर में प्रवेश, उसको लेकर जो शहर में तैयारी की जानी है, उन सब के लिए सामूहिक रूप से बातचीत करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शेखावत ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जोधपुर में जो हमें तैयारी करनी है, उसके विषय में भी चर्चा करेंगे.

अरोड़ा सर्कल पर करेंगे श्रमदान: बुधवार को राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना बलिदान देने वाले जोधपुर के सपूत प्रोफेसर महेंद्र नाथ अरोड़ा के सर्किल के ऊपर स्वच्छता के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. सुबह 8.30 बजे सभी कार्यकर्ता वहां उपस्थित होंगे. हम सब उस परिसर में स्वच्छता कर श्रद्धांजलि के सुमन अर्पित करेंगे.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दो टूक कहा कि जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है. शेखावत ने स्पष्ट कहा कि जिसने गलत नहीं किया है, उसको डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने गलत किया है, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, वो पाताल में भी छुपे होंगे तो उनको निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि बुधवार को शहर के सभी नए-पुराने भाजपा परिवार के सदस्यों के लिए का स्नेह मिलन कार्यक्रम कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में आयोजित किया गया है. भाजपा की प्रचंड विजय में कार्यकर्ताओं का किया गया परिश्रम और भागीरथी पुरुषार्थ ही उसका आधार बना है.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- भजनलाल का सीएम पद तक पहुंचना बदलते भारत का इशारा, ममता बनर्जी-गहलोत पर कही ये बड़ी बात

स्नेह मिलन कार्यक्रम: शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद सामूहिक पारिवारिक मिलन और देश में इस सहस्त्राब्दी की सबसे बड़ी घटना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का वापस अपने घर में प्रवेश, उसको लेकर जो शहर में तैयारी की जानी है, उन सब के लिए सामूहिक रूप से बातचीत करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. शेखावत ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जोधपुर में जो हमें तैयारी करनी है, उसके विषय में भी चर्चा करेंगे.

अरोड़ा सर्कल पर करेंगे श्रमदान: बुधवार को राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना बलिदान देने वाले जोधपुर के सपूत प्रोफेसर महेंद्र नाथ अरोड़ा के सर्किल के ऊपर स्वच्छता के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. सुबह 8.30 बजे सभी कार्यकर्ता वहां उपस्थित होंगे. हम सब उस परिसर में स्वच्छता कर श्रद्धांजलि के सुमन अर्पित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.