जोधपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि प्रदेश की सरकार में जो हालात बने हैं, उससे लगता है कि अगले तीन-चार माह में चुनाव हो जाएंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार होना चाहिए और हर जगह पर प्रदेश की कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार उखाड़ फेंकने पर चर्चा करनी चाहिए.
शेखावत ने कहा कि यूं तो दिसंबर तक चुनाव होने हैं, लेकिन जो स्थितियां उससे लग रहा है कि कर्नाटक और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ यहां भी चुनाव हो (Shekhawat on Rajasthan and Karnataka election) जाएंगे. शेखावत सोमवार को जोधपुर में जनाक्रोश सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कि प्रदेश की सरकार ने युवाओं के साथ, महिलाओं के साथ किसानों के साथ जो धोखा किया है, उसके लिए कोई माफ नहीं करेगा. हर आदमी यही सोच रहा है कि कब चुनाव हो और सरकार को सबक सिखाया जाए. सभा में पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक सूर्यकांता व्यास सहित अन्य मौजूद रहे.
जनरल ने भी लगाए आरोप: जोधुपर कलेक्ट्रेट पर आयोजित इस सभा को संबोधित करने केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी जोधपुर आए. उन्होंने कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश है, जहां माफिया खत्म हो रहे हैं. वहीं राजस्थान में हर तरफ माफिया हो गए हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार में राजस्थान नंबर वन है. वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महिलाओं ने वोट देकर वापस जिताया, क्योंकि उनके राज में बेटियां सुरक्षित हैं.
पढ़ें: राजस्थान में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, राहुल के जय सियाराम के नारे को बुलंद कर रहे गहलोत
खाली रही कुर्सियां: कलेक्ट्रेट पर आयोजित इस सभा के लिए संगठन ने अपने 12 मंडलों से 12 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया था. लेकिन उम्मीद के मुताबिक यहां भीड़ नहीं जुटाई जा सकी. ज्यादातर कुर्सियां खाली रह गई. जिसके वीडियो वायरल हो गए. जोधुपर आए आरटीडीसी के चैयरमेन धर्मेंद राठौड़ ने भाजपा जनाक्रोश रैली और सभाओं को फ्लॉप शो बताया है, जिसकी शुरूआत जयपुर से हुई थी.