जोधपुर. प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उठाए गए सवालों का केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. शेखावत ने साफ शब्दा में कहा कि ईडी पर आरोप लगाकर उसकी साख को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईडी ने गत 9 साल में जितनी भी कार्रवाई की, उसमें सिर्फ तीन प्रतिशत राजनीतिक लोगों पर हुई है. इसलिए आरोप गलत है कि राजनीतिक लोगों के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है.
नई दिल्ली में गहलोत की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि ईडी की गुरुवार को की गई कार्रवाई पेपर लीक प्रकरण में राजनीतिक भ्रष्टाचार को रोकने के प्रयासों का परिणाम है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि ईडी की जांच में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के तार पेपर लीक से जुड़े मिलेंगे, तो इस कार्रवाई से पीड़ितों को न्याय मिलेगा. खुद मुख्यमंत्री गहलोत पहले कहते हैं कि आर्थिक अनियमितता की जांच होनी चाहिए. लेकिन जब एजेंसी कार्रवाई करती है, तो वे परेशान होते हैं. उनके पुत्र की अनियमितता पर कार्रवाई होती है, तो वे तिलमिला जाते हैं.
मॉरिशस हवाले से जुड़े हैं तार: शेखावत ने कहा कि ईडी की सीएम के बेटे के खिलाफ कार्रवाई से स्पष्ट है कि उनके तार मॉरिशस से हवाला के जरिए धन का जाना और री-रूट होकर वापस आने से जुड़े हैं. प्रर्वतन निदेशालय ने देश में कालेधन को जायज बनाने के प्रयासों पर प्रभावी रोक लगाई है. यह कहना गलत है कि ईडी केवल विपक्षियों को टारगेट करती है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा दी जा रही गारंटियों से राजस्थान की जनता का विश्वास उठ चुका है. ये खोखली गारंटियां हैं. इन गारंटियों को राजस्थान की जनता ने सिरे से नकार दिया है. अब प्रियंका गांधी भी पुरानी गारंटियों को नए लिफाफे में डाल कर दे रही हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को ईडी ने गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक ओमप्रकाश हुडला और वैभव गहलोत पर कार्रवाई की है. जिसको लेकर गहलोत ने आरोप लगाया कि ईडी का दुरुपयोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का सीएम गहलोत पलटवार: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सीएम गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि अशोक गहलोत डर क्यों रहे हैं ईडी से. उन्होंने कहा कि मेरे घर पर ईडी एक बार नहीं 10 बार आए, कुछ भी निकाल कर नहीं ले जा पाएगी. सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनको डर नहीं है तो, ईडी से क्यों डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जो करेगा, उसी को डर लगता है.
प्रियंका गांधी पर कसा तंज : कैलाश चौधरी ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब चुनाव के समय में राजस्थान में आ रही हैं. वे कहती हैं कि 'मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं' तो इतने साल कहां गई थीं. राजस्थान में बहन-बेटियों के साथ बलात्कार होते रहे, लेकिन वे नहीं आईं.