ETV Bharat / state

G20 Summit in Jodhpur: विदेशी पावणो ने हेरिटेज वॉक में देखी जोधपुर की विरासत

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 10:21 AM IST

G20 सम्मेलन में भाग लेने आए अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जोधपुर की विरासत देखी.

G20 Summit in Jodhpur
G20 Summit in Jodhpur

जोधपुर. सूर्यनगरी का घंटाघर, यहां की गलियां और ब्लू सिटी विश्व प्रसिद्ध है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं और यहां की गलियों में घूमते हुए नजर आते हैं. लेकिन शुक्रवार अल सुबह नजारा कुछ अलग था. हल्के अंधेरे में रोशनी में नहाया हुआ गिरदीकोट दमक रहा था. एक के बाद एक गाड़ियों में G20 सम्मेलन में भाग लेने आए अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि यहां पहुंचे और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए.

G20 Summit in Jodhpur
हेरिटेज वॉक में शामिल हुए जी20 प्रतिनिधि

ऐतिहासिक घंटाघर से हेरिटेज वॉक शुरू हुई जो भीतरी शहर की गलियों से होते हुए पुरानी हवेलियों तक पहुंची. यहां के कलात्मक निर्माण और रखरखाव देख सभी चकित नजर आए. घंटाघर से तूर जी का झालरा के दौरान राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत को देखा. हेरिटेज वाले रास्ते पर राजस्थानी पेंटिंग उकेरी गई है. भीतरी शहर में विदेशी मेहमान संकरी सड़कें और घुमावदार मोड़ देख काफी खुश नजर आए.

G20 Summit in Jodhpur
विदेशी पावणो ने हेरिटेज वॉक में देखी जोधपुर की विरासत

पढ़ें- G20 Summit in Jodhpur: विदेशी पावणे लंच में चखेंगे 'मारवाड़' का स्वाद, जानिए कैसा होगा शाही Meal

वहीं, रास हवेली में चल रहे होटल और वहां बिकने वाले स्थानीय उत्पाद भी विदेशियों ने देखे और खरीदारी की. सभी ने रास हवेली में ब्रेकफास्ट किया, जिसमें जोधपुर की कचोरी, मिर्ची बड़ा सहित अन्य स्थानीय सामग्री परोसी गई.

G20 Summit in Jodhpur
विदेशी पावणो ने की खरीददारी

दिखाई ब्लू सिटी की झलक- सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों को आज सुबह जिला प्रशासन ने दो विकल्प दिए थे. जिनमें कुछ लोग योगा सेशन अटेंड करने के लिए गए और कुछ लोग हेरिटेज वॉक में शामिल हुए. हेरिटेज वॉक के दौरान विदेशी मेहमानों को ब्लू सिटी की झलक दिखाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने हेरिटेज वॉक के रास्ते में ही एक मकान को नीले रंग में रंगवा कर तैयार किया. जिसे देख सभी रोमांचित हुए. उनके साथ घूम रहे गाइड ने उन्हें तस्वीरों में जोधपुर की मूल ब्लू सिटी भी दिखाई.

G20 Summit in Jodhpur
हेरिटेज वॉक में शामिल हुए विदेशी पावणे

जोधपुर. सूर्यनगरी का घंटाघर, यहां की गलियां और ब्लू सिटी विश्व प्रसिद्ध है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां आते हैं और यहां की गलियों में घूमते हुए नजर आते हैं. लेकिन शुक्रवार अल सुबह नजारा कुछ अलग था. हल्के अंधेरे में रोशनी में नहाया हुआ गिरदीकोट दमक रहा था. एक के बाद एक गाड़ियों में G20 सम्मेलन में भाग लेने आए अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि यहां पहुंचे और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए.

G20 Summit in Jodhpur
हेरिटेज वॉक में शामिल हुए जी20 प्रतिनिधि

ऐतिहासिक घंटाघर से हेरिटेज वॉक शुरू हुई जो भीतरी शहर की गलियों से होते हुए पुरानी हवेलियों तक पहुंची. यहां के कलात्मक निर्माण और रखरखाव देख सभी चकित नजर आए. घंटाघर से तूर जी का झालरा के दौरान राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत को देखा. हेरिटेज वाले रास्ते पर राजस्थानी पेंटिंग उकेरी गई है. भीतरी शहर में विदेशी मेहमान संकरी सड़कें और घुमावदार मोड़ देख काफी खुश नजर आए.

G20 Summit in Jodhpur
विदेशी पावणो ने हेरिटेज वॉक में देखी जोधपुर की विरासत

पढ़ें- G20 Summit in Jodhpur: विदेशी पावणे लंच में चखेंगे 'मारवाड़' का स्वाद, जानिए कैसा होगा शाही Meal

वहीं, रास हवेली में चल रहे होटल और वहां बिकने वाले स्थानीय उत्पाद भी विदेशियों ने देखे और खरीदारी की. सभी ने रास हवेली में ब्रेकफास्ट किया, जिसमें जोधपुर की कचोरी, मिर्ची बड़ा सहित अन्य स्थानीय सामग्री परोसी गई.

G20 Summit in Jodhpur
विदेशी पावणो ने की खरीददारी

दिखाई ब्लू सिटी की झलक- सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों को आज सुबह जिला प्रशासन ने दो विकल्प दिए थे. जिनमें कुछ लोग योगा सेशन अटेंड करने के लिए गए और कुछ लोग हेरिटेज वॉक में शामिल हुए. हेरिटेज वॉक के दौरान विदेशी मेहमानों को ब्लू सिटी की झलक दिखाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने हेरिटेज वॉक के रास्ते में ही एक मकान को नीले रंग में रंगवा कर तैयार किया. जिसे देख सभी रोमांचित हुए. उनके साथ घूम रहे गाइड ने उन्हें तस्वीरों में जोधपुर की मूल ब्लू सिटी भी दिखाई.

G20 Summit in Jodhpur
हेरिटेज वॉक में शामिल हुए विदेशी पावणे
Last Updated : Feb 3, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.