भोपालगढ़ (जोधपुर). यूजीसी द्वारा विशविद्यालयों और महाविद्यालों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करवाने के लिए कहा गया है. हालांकि, पहले राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय ले लिया था. वहीं, कोरोना काल में कई छात्र संगठन परीक्षा आयोजित करवाने का विरोध कर रहे रहे हैं.
मंगलवार को एसएफआई ने भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. भोपालगढ़ के उपखंड मुख्यालय में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला, विधायकों की बाड़ेबंदी रहेगी जारी
एसएफआई के तहसील सचिव भलाराम सेजु ने बताया कि राज्य सरकार के खिलाफ लामबंद होकर परीक्षा रद्द करवाने का काम राजस्थान के विद्यार्थियों वर्ग ने किया और सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य हितों को ध्यान में रखकर प्रमोट करने का निर्णय लिया था. लेकिन, एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या हजारों की तादाद में बढ़ रही है. वहीं, यूजीसी ने परीक्षा करवाने का फरमान जारी किया है, इसका विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं. ये बिल्कुल मंजूर नहीं होगा.
पढ़ें: बड़ा हादसाः बस और टवेरा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर, 4 की मौके पर मौत
एसएफआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर समय रहते यूजीसी ने अपने निर्णय को नहीं बदला गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी. इस दौरान एसएफआई के जिला सचिव महेंद्र कटारिया, सचिव भलाराम सेजु, उपाध्यक्ष छोटू छछिया और महिपाल दिवराया मौजूद रहे.