बिलाड़ा (जोधपुर). जिले में शनिवार को जारी पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं राज्य में कोरोना काल के बीच हो रहे सरपंच व पंच के ग्राम पंचायत चुनाव में ग्रामीण इलाके में मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि मतदान के इस पर्व में कोविड-19 नियमों की भी कई जगहों पर अवहेलना की जा रही है.
पीपाड़ शहर पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में अभी तक चल रहे शांतीपुर्ण मतदान में दोपहर 12 बजे तक 1 लाख 33 हजार 532 मतदाता में से 49 हजार 7 सौ 83 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसके बाद क्षेत्र में अभी तक कुल 39.75 फीसदी मतदान सम्पन्न हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक पंचायत समिति की तिलवासनी ग्राम पंचायत में 29.85 फीसदी वोटिंग होने से सबसे तेज मतदान हुआ. वहीं दोपहर तक पंचायत समिति की बेनण ग्राम पंचायत में 53.54 फीसदी वोटिंग से आगे चल रही है.
साथ ही पीपाड़ शहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोवणिया में 30 फीसदी ही मतदान हो पाया. बता दें कि 35 ग्राम पंचायत में से 33 ग्राम पंचायतों में चल रहे मतदान में 131 सरपंच व 426 वार्डपंच प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ग्रामीण जनता कर रही है.
पढ़ेंं: दौसा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन हुआ खराब
साथ ही सरपंच प्रत्याशी के मतदान EVM व वार्ड पंच के मतदान बेलट पेपर से करवाए जा रहे हैं. साथ ही मतदान 5:30 बजे तक चलेगा जिसके तुरंत बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.