ETV Bharat / state

नाबालिग लड़का और लड़की ने एक साथ की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - BARMER SUICIDE CASE

राजस्थान के बाड़मेर जिले में नाबालिग लड़का और लड़की के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला. जांच में जुटी पुलिस.

Police Station Ramsar
रामसर थाना (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 6:27 PM IST

बाड़मेर: जिले के सीमावर्ती रामसर थाना इलाके में सोमवार को एक गांव से नाबालिग लड़का और लड़की ने एक साथ खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. आसपास के लोगों को जब इस घटना की भनक लगी तो उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना की गंभीरता को देखते हुए रामसर उपाधीक्षक और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस ने शिनाख्त कर मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने घटनास्थल से दोनों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

रामसर थानाधिकारी अजीत सिंह के मुताबिक सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बसरा गांव की सरहद क्षेत्र में एक लड़का और लड़की के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त कर मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शवों को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें: राजस्थान के डीग में मामी-भांजे ने की एक साथ खुदकुशी

अजीत सिंह ने बताया कि लड़का और लड़की अलग-अलग गांव के हैं और दोनों ही नाबालिग हैं. आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर: जिले के सीमावर्ती रामसर थाना इलाके में सोमवार को एक गांव से नाबालिग लड़का और लड़की ने एक साथ खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. आसपास के लोगों को जब इस घटना की भनक लगी तो उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना की गंभीरता को देखते हुए रामसर उपाधीक्षक और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस ने शिनाख्त कर मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देकर मौके पर बुलाया. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने घटनास्थल से दोनों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

रामसर थानाधिकारी अजीत सिंह के मुताबिक सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बसरा गांव की सरहद क्षेत्र में एक लड़का और लड़की के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त कर मृतकों के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शवों को बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें: राजस्थान के डीग में मामी-भांजे ने की एक साथ खुदकुशी

अजीत सिंह ने बताया कि लड़का और लड़की अलग-अलग गांव के हैं और दोनों ही नाबालिग हैं. आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.