लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट थाना पुलिस व स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस की ओर से बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार व जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि जिले अवैध हथियारों, मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहावट थानाधिकारी इमरान खान को विशेष मुखबिर से सुचना मिली. सूचना में लोहावट के विष्णुनगर में हिस्ट्रीशीटर रामकुमार खीचड़ के घर में श्याम जांगु, श्याम उर्फ घनश्याम जांगु जालोड़ा, पुनाराम खीचड़ सहित अन्य बदमाश मिलकर कोलू-पाबूजी मेगा हाईवे पर गाड़ियों में डकैती करने की योजना बना रहे हैं.
जिसपर एएसपी दीपक शर्मा के सुपरविजन में लोहावट थाना पुलिस व स्पेशल टीम जोधपुर ने सुनियोजित तरीके से हिस्ट्रीशीटर रामकुमार खीचड़ के विष्णुनगर स्थित घर पर दबिश दी. जहां हिस्ट्रीशीटर रामकुमार खीचड़, श्याम जांगु, पुनाराम खीचड़, श्याम उर्फ घनश्याम जालोड़ा में पास से तीन हॉकी बट 12 बोर बंदूक, एक देशी कट्टे सहित 35 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पढ़ें: भरतपुर: नाबालिग से किया था दुष्कर्म...कोर्ट ने दिया 10 साल का कठोर कारावास, 35 हजार जुर्माना भी
वहीं, पुलिस की पूछताछ में चारों बदमाशों ने कोलू-पाबूजी मेगा हाइवे पर डकैती करने की तैयारी स्वीकार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रामकुमार खीचड़ लोहावट थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके विरुद्ध अवैध हथियार, मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या के प्रयास सहित 18 प्रकरण दर्ज है. साथ ही श्याम जांगु, पुनाराम खीचड़ व श्याम जालोड़ा के खिलाफ भी शराब तस्करी, मारपीट व हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं. लोहावट थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ अवैध हथियारों व डकैती की योजन बनाने का मामला दर्ज कर लिया है.