ETV Bharat / state

जोधपुर: चुनावी रंजिश में दो जनों की हत्या मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित पांच गिरफ्तार - फलोदी में खूनी संघर्ष

फलोदी में खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस खूनी संघर्ष में लक्ष्मणदान और आरएसी जवान मेघदान की मौत हो गई थी. जबकी आठ अन्य घायल हो गए थे.

falodi murder case, जोधपुर न्यूज
फलौदी हत्या मामले में 5 गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:50 AM IST

फलोदी (जोधपुर). फलोदी के ढाढरवाला में शुक्रवार को हुए खूनी संघर्ष और दो जनों की हत्या के मामले में चाखू थाने का हिस्ट्रीशीटर सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपी की तलाश में जारी है.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने फलोदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, डिप्टी पारस सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी चाखू राजेश विश्नोई, थानाधिकारी जांबा पुनमाराम विश्नोई, मतौड़ा थानाधिकारी नेमाराम, भोजासर थानाधिकारी डाॅ. मनोहर विश्नोई के जिला स्तर पांच अलग-अलग टीमें गठित की. जिन्होंने तकनीकी सहायता और मुलजिमों के छिपने के स्थानों का पता कर जगह-जगह दबिश दी. यहां से चाखू थाना के हिस्ट्रीशीटर व मुख्य आरोपी ओमदान, जगदीशदान, दिनेशदान, मुन्नादान, कानदान उर्फ किशनदान सभी निवासी ढाढरवाला को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें. अजमेर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, चोरों एक ही दिन में 3 मकानों को बनाया निशाना

कार्रवाई में थानाधिकारी राजेश विश्नोई, सहायक उपनिरीक्षक भंवरलाल विश्नोई, हेड कांस्टेबल धमेंद्र चौधरी, हैड कांस्टेबल मांगीलाल गोदारा, बंशीलाल, लक्ष्मणराम, वासुदेव, फरसाराम, हनुमानराम व कम्प्यूटर ऑपरेटर जीवणराम की अहम भूमिका रही है.

इन्हें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बाहरट ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है. खूनी संघर्ष में लक्ष्मणदान और आरएसी जवान मेघदान की मौत हो गई थी. जबकी आठ अन्य घायल हो गए थे. घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

फलोदी (जोधपुर). फलोदी के ढाढरवाला में शुक्रवार को हुए खूनी संघर्ष और दो जनों की हत्या के मामले में चाखू थाने का हिस्ट्रीशीटर सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपी की तलाश में जारी है.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने फलोदी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, डिप्टी पारस सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी चाखू राजेश विश्नोई, थानाधिकारी जांबा पुनमाराम विश्नोई, मतौड़ा थानाधिकारी नेमाराम, भोजासर थानाधिकारी डाॅ. मनोहर विश्नोई के जिला स्तर पांच अलग-अलग टीमें गठित की. जिन्होंने तकनीकी सहायता और मुलजिमों के छिपने के स्थानों का पता कर जगह-जगह दबिश दी. यहां से चाखू थाना के हिस्ट्रीशीटर व मुख्य आरोपी ओमदान, जगदीशदान, दिनेशदान, मुन्नादान, कानदान उर्फ किशनदान सभी निवासी ढाढरवाला को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें. अजमेर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, चोरों एक ही दिन में 3 मकानों को बनाया निशाना

कार्रवाई में थानाधिकारी राजेश विश्नोई, सहायक उपनिरीक्षक भंवरलाल विश्नोई, हेड कांस्टेबल धमेंद्र चौधरी, हैड कांस्टेबल मांगीलाल गोदारा, बंशीलाल, लक्ष्मणराम, वासुदेव, फरसाराम, हनुमानराम व कम्प्यूटर ऑपरेटर जीवणराम की अहम भूमिका रही है.

इन्हें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बाहरट ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है. खूनी संघर्ष में लक्ष्मणदान और आरएसी जवान मेघदान की मौत हो गई थी. जबकी आठ अन्य घायल हो गए थे. घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.