ETV Bharat / state

जोधपुर में खुला प्रदेश का पहला मास्क बैंक, अब हर चेहरे पर नजर आएगा मास्क

महात्मा गांधी की जयंती पर जोधपुर में प्रदेश का पहला मास्क बैंक खोला गया है. शुक्रवार को कलेक्टर ने नगर निगम की तरफ से स्थापित किए गए इस मास्क बैंक का शुभारंभ किया.

jodhpur news, rajasthan news
जोधपुर खोला गया मास्क बैंक
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:47 PM IST

जोधपुर. कोरोना काल में मास्क की उपयोगिता को देखते हुए राजस्थान सरकार ने लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया है. साथ ही जोधपुर में प्रदेश का पहला मास्क बैंक भी स्थापित कर दिया गया है. शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती पर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम की तरफ से स्थापित किए गए इस मास्क बैंक का शुभारंभ किया.

जोधपुर में खोला गया मास्क बैंक

कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने लंबे समय से इस पहल को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रखी थी. जिसे अब पूरा कर लिया गया है. हमारा प्रयास है की अगले एक महीने तक हर चेहरे पर मास्क नजर आए. जिससे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. शहर में करीब 20 फीसदी लोग ऐसे हैं. जिनके पास मास्क नहीं है या वो मास्क नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा की जिले में मास्क की कमी ना रहे. इसके लिए हर स्तर पर मास्क का वितरण करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जोधपुर: गांधी जयंती पर निकाली कोरोना जागरूकता रैली, मास्क बांट कर किया जागरूक

जोधपुर नगर निगम उत्तर के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने कहा कि ये मास्क बैंक जिले में मास्क वितरण का प्रमुख केंद्र होगा. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में छोटे केंद्र बनाए जाएंगे. साथ ही शहर के बड़े सरकारी कार्यालयों में भी मास्क वितरण केंद्र बनाने के बारे में तैयारी की जा रही है. जिससे लोगों को आवश्यकता होने पर मास्क तुरंत उपलब्ध हो जाए.

जोधपुर. कोरोना काल में मास्क की उपयोगिता को देखते हुए राजस्थान सरकार ने लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया है. साथ ही जोधपुर में प्रदेश का पहला मास्क बैंक भी स्थापित कर दिया गया है. शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती पर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम की तरफ से स्थापित किए गए इस मास्क बैंक का शुभारंभ किया.

जोधपुर में खोला गया मास्क बैंक

कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने लंबे समय से इस पहल को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रखी थी. जिसे अब पूरा कर लिया गया है. हमारा प्रयास है की अगले एक महीने तक हर चेहरे पर मास्क नजर आए. जिससे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. शहर में करीब 20 फीसदी लोग ऐसे हैं. जिनके पास मास्क नहीं है या वो मास्क नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा की जिले में मास्क की कमी ना रहे. इसके लिए हर स्तर पर मास्क का वितरण करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जोधपुर: गांधी जयंती पर निकाली कोरोना जागरूकता रैली, मास्क बांट कर किया जागरूक

जोधपुर नगर निगम उत्तर के आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने कहा कि ये मास्क बैंक जिले में मास्क वितरण का प्रमुख केंद्र होगा. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में छोटे केंद्र बनाए जाएंगे. साथ ही शहर के बड़े सरकारी कार्यालयों में भी मास्क वितरण केंद्र बनाने के बारे में तैयारी की जा रही है. जिससे लोगों को आवश्यकता होने पर मास्क तुरंत उपलब्ध हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.