लूणी (जोधपुर). प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. वहीं कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश निकाल कर पूर्व में सूचना दिए बिना ही विवाह समारोह या जमाव का आयोजन करना या उस समारोह में सामाजिक दूरी बनाकर रखना और शादी समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति पर रोक लगाई गई हैं.
इसी को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को लूणी के ग्राम पंचायत रोहिचा खुर्द में गंगा प्रसादी पर 100 से अधिक ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर परिवार के मुखिया पर 25 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही नोटिस देकर परिवार को पाबंद करवाया है. लूणी तहसीलदार नारायण सुथार को मुखबिर की सूचना मिली कि लूणी के एक गांव में मौसर में गंगा प्रसादी पर पगड़ी रस्म कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी दिखने लगी है, उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा फायदा: पूनिया
इस पर लूणी पुलिस को साथ लेकर में मौसर वाले घर पर पहुंचे, तब निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों को देखने पर परिवार के मुखिया पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है. इस दौरान बोरानाड़ा एसीपी मांगीलाल राठौड़, लूणी थानाधिकारी सीताराम पंवार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.