धौलपुर. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में धौलपुर जिले के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया. बैठक में विधानसभा क्षेत्रा बसेड़ी-77, बाड़ी-78, धौलपुर-79 और राजाखेड़ा-80 की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया. उन्होंने कहा जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवम्बर 2020 को किया गया था. कार्यक्रम के दौरान 21 दिसम्बर 2020 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की गई.
उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है. मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय जिले में 8 लाख 965 कुल मतदाता थे. पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावों के आधार पर 25 हजार 405 मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़े गए. इसके अलावा आठ हजार 785 मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में से हटाए गए.
ये भी पढ़ें: SPECIAL : भरतपुर की इन 'बाड़ी' का 'आंगन टेढ़ा' है...450 आंगनबाड़ियां किराए के भवनों में, अधिकतर में शौचालय तक नहीं
ये भी पढ़ें: वेब सीरीज पर सियासी 'तांडव'...अब पूनिया बोले- अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में सस्ती लोकप्रियता पाने का चल रहा काम
इस तरह से मतदाता सूचियों में कुल 18 हजार 918 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज हुई है. जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 19 हजार 883 हो गई है. वर्तमान मतदाता सूची में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं में 18 हजार 634 मतदाता है. बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अन्तिम प्रकाशन की मतदाता सूचियों की प्रति उपलब्ध कराई गई.