जोधपुर. शहर के निकटस्थ कांकाणी के पास स्थित एक हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज में शनिवार अल सुबह भीषण आग (Fierce fire in handicraft industry) लग गई. कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गई कि पूरी इकाई को चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रखा हैंडीक्राफ्ट का लाखों का सामान इस आग से जलकर राख हो गया. टीन से बनी छत भी गिर गई. फिलहाल, पिछले 6 घंटों से आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां अब तक यहां पहुंच चुकी है. आग रह-रहकर सुलग रही है क्योंकि हैंडीक्राफ्ट में काम आने वाले कई ज्वलनशील पदार्थ यहां बड़ी मात्रा में थे. ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग तेजी से फैली. बासनी फायर बिग्रेड प्रभारी बंसी दास वैष्णव के अनुसार सुबह करीब 4:00 बजे कांकाणी रोड पर संभव आर्ट हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज में आग लगने की सूचना मिली.
पढ़ें- धमाके के साथ मोबाइल टावर में लगी आग, देखिए Video
बंसीदास वैष्णव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गई. जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो अन्य फायर स्टेशन शास्त्री नगर और नागोरी गेट से भी गाड़ियां बुलाई गई. फिलहाल, अभी मौके फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. पुलिस ने भी आसपास के लोगों की आवाजाही रोक दी है. इसके अलावा इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित करवाई गई है.