ETV Bharat / state

जोधपुर के डाली मंदिर क्षेत्र में 'कांगो' की दहशत, पड़ताल में जुटे अधिकारी - fear of Congo disease

जोधपुर शहर के डाली मंदिर क्षेत्र में जानवरों के वायरस से फैलने वाली बीमारी के दस्तक देने की सूचना मिली है. इस क्षेत्र में दूध का व्यापार करने वाले इकबाल का अहमदाबाद में उपचार के दौरान जानवरों से फैलने वाली 'कांगों' बीमारी का पता चला है.

Fear of Congo disease in Jodhpur, Jodhpur news, जोधपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:39 PM IST

जोधपुर. शहर में जानवरों के वायरस से फैलने वाली बीमारी कांगों के दस्तक देने की सूचना मिली है. इसके चलते रविवार को स्वास्थ्य विभाग के कान खडे़ हो गए. आनन-फानन में जयपुर से एक अधिकारी को जोधपुर भेजा गया और यहां सीएमएचओ के साथ टीम ने अब्दुल कलाम नगर का सर्वे कर अहमदाबाद में उपचारित इकबाल के घर पर मौजूद उसके बच्चों को एंबुलेंस से एमडीएम अस्पताल भेजा गया.

जोधपुर में कांगों बिमारी का डर

इसके बाद से यहां रहने वाले लोगो में इस बात का डर फैल गया कि यहां कोई बड़ा रोग तो नहीं फैल रहा है. इकबाल के भाई जावेद ने बताया कि उसके भाई को दस​ दिन पहले बुखार आया था. यहां उपचार नही हुआ तो पांच दिन पहले उसे अहमदाबाद रैफर कर दिया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

पढ़ेंः जोधपुर एम्स में दर्दनाक घटना, नर्सिंगकर्मी ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर केरोसीन उडेलकर किया आत्मदाह

क्षेत्र के निवासी शेरखान ने बताया कि इलाके में दूध का व्यापार करने वालों के जानवरों को हटाने के लिए कई बार कहा गया. ​लेकिन इन जानवरों ने पूरे क्षेत्र में गंदगी कर दी है. जिसका खामियाजा अब क्षेत्रवासियेां को भुगतना पड़ रहा है. सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि अभी सर्वे चल रहा है. वेटेनरी की टीम भी साथ आई है. सर्वे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

जोधपुर. शहर में जानवरों के वायरस से फैलने वाली बीमारी कांगों के दस्तक देने की सूचना मिली है. इसके चलते रविवार को स्वास्थ्य विभाग के कान खडे़ हो गए. आनन-फानन में जयपुर से एक अधिकारी को जोधपुर भेजा गया और यहां सीएमएचओ के साथ टीम ने अब्दुल कलाम नगर का सर्वे कर अहमदाबाद में उपचारित इकबाल के घर पर मौजूद उसके बच्चों को एंबुलेंस से एमडीएम अस्पताल भेजा गया.

जोधपुर में कांगों बिमारी का डर

इसके बाद से यहां रहने वाले लोगो में इस बात का डर फैल गया कि यहां कोई बड़ा रोग तो नहीं फैल रहा है. इकबाल के भाई जावेद ने बताया कि उसके भाई को दस​ दिन पहले बुखार आया था. यहां उपचार नही हुआ तो पांच दिन पहले उसे अहमदाबाद रैफर कर दिया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

पढ़ेंः जोधपुर एम्स में दर्दनाक घटना, नर्सिंगकर्मी ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर केरोसीन उडेलकर किया आत्मदाह

क्षेत्र के निवासी शेरखान ने बताया कि इलाके में दूध का व्यापार करने वालों के जानवरों को हटाने के लिए कई बार कहा गया. ​लेकिन इन जानवरों ने पूरे क्षेत्र में गंदगी कर दी है. जिसका खामियाजा अब क्षेत्रवासियेां को भुगतना पड़ रहा है. सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि अभी सर्वे चल रहा है. वेटेनरी की टीम भी साथ आई है. सर्वे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Intro:


Body:जानवरों से फैलने वाली बीमारी का डर, कांगों की भी आशंका
—अहमदाबाद में भर्ती मरीज की जांच से मिला स्वास्थ्य विभाग को इनपुट

जोधपुर। शहर के डाली मंदिरक्षेत्र के मोलाना अब्दुल कलाम नगर में जानवरों के वायरस से फैलने वाली बीमारी के दस्तक देने की सूचना है। इस क्षेत्र में दूध का व्यापार करने वाले पशुपालक के अहमदाबाद में उपचार के दौरान जानवरों से फैलने वाली बीमारी सामने आई है, कांगों को लेकर भी आशंका जताई जा रही है। इसके चलते रविवार को स्वास्थ्य विभाग के कान खडे हेा गए आनन फानन में जयपुर से एक अधिकारी को जोधपुर भेजा गया और यहां सीएमएचओ के साथ टीम ने अब्दुल कलाम नगर का सर्वे कर अहमदाबाद में उपचारित इकबाल के घर पर मौजूद उसके बच्चों को एंबुलेंस से आनन फानन में एमडीएम अस्पताल भेजा गया। इसके बाद से यहां रहने वाले लोग में इस बात का डर फैल गया कि यहां कोई बडा रोग तो नहीं फैल रहा है। इकबाल के भाई जावेद ने बताया कि उसे भाई को दस​ दिन पहले बुखार आया था यहां उपचार नहीं बैठा तो पांच दिन पहले अहमदाबाद रैफर कर दिया जहां उसका उपचार चल रहा है। यहां के निवासी शेरखान ने बताया कि क्षेत्र में दूध का व्यापार करने वालों के जानवरों हटाने का कई बार कहा है ​लेकिन इन जानवरों ने पूरे क्षेत्र में गंदगी कर दी है जिसका खामियाजा अब क्षेत्रवासियेां को भुगतना पड रहाहै। सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि अभी सर्वे चल रहा है वेटेनरी की टीम भी साथ आई है। सर्वे के बाद भी कुछ कहा जासकताहै। गौरतलब है कि जोधपुर में पांच साल पहले कांगों फीवर के रोगी सामने आए थे जिनमें एक की मौत् भी हो गई थी। ऐसे में एक बार फिर जानवरों से फैलने वाली बीमारी सामने आने से कांगों को लेकर आशंका जताई जा रही हैं

बाईट : 1जावेद, इकबाल का भाई
बाईट 2 शेरखान, क्षेत्रवासी
बाईट 3 डॉ बलवंत मंडा, सीएमएचओ जोधपुर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.