भोपालगढ़ (जोधपुर). शहर के भोपालगढ़ पुलिस सर्किल के खेड़ापा थाना अंतर्गत चांदरख में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर नाडी में कूदकर आत्महत्या कर लिया. इस संबंध में मृतक किसान के भाई ने बैंक प्रबंधक के खिलाफ उसके भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला खेड़ापा थाने में दर्ज करवाया है.
खेड़ापा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर केसाराम बांता ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांदरख निवासी किसान शेरसिंह (50) पुत्र जोगसिंह राजपूत ने गत 14 जून को गांव के पास स्थित नाडी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके छोटे भाई जगमाल सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. जिसमें मृतक किसान के भाई ने बताया कि उसका बड़ा भाई शेरसिंह पेशे से किसान था. उनकी पांच पुत्रियां हैं, जिनकी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी.
पढ़ेंः सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते
शेरसिंह ने यूको बैंक की ओसियां शाखा से करीब पांच साल पहले तीन लाख रुपए का कर्ज लिया था. आर्थिक तंगी के कारण शेरसिंह समय पर कर्ज नहीं चुका पाए, इसको लेकर बैंक मैनेजर दिलीप बकाया कर्ज राशि की वसूली के लिए बार-बार न केवल उसके भाई पर दबाव डाल रहे थे, बल्कि कर्ज नहीं चुकाने पर उसकी गिरवी रखी हुई जमीन को भी कुर्क करने की धमकी दे रहे थे.
साथ ही बैंक मैनेजर ने उसके भाई को कुर्की का नोटिस भी दे दिया था. जिससे परेशान होकर 14 जून को शेरसिंह ने नाडी में कूदकर आत्महत्या कर लिया. इस पर बैंक मैनेजर दिलीप के खिलाफ किसान शेरसिंह को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.