भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश सहित पूरे देश में लागू हुई न्यू पेंशन स्कीम का सभी विभागों के कर्मचारी पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लिए भोपालगढ़ ब्लॉक से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा चुका है. इसमें सभी कर्मचारी नेताओं का न्यू पेंशन स्कीम को बंद करवाकर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने की मांग पुरजोर तरीके से जोर पकड़ती जा रही है.
ऐसे में भोपालगढ़ में राजस्थान युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र आरसी जाखड़ ने ईटीवी भारत के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि नई पेंशन योजना में कर्मचारी का जमा मूलधन भी सुरक्षित नहीं है और कर्मचारी के रिटायरमेंट पर इसमें मिनिमम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने बताया कि नई पेंशन स्कीम से पूरे देश के कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि इसी कारण सरकार को कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई पेंशन स्कीम को बंद करते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करना चाहिए. सरकार को जल्द ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को मान लेना चाहिए, वरना पूरे प्रदेश स्तर पर विस्तृत रूप से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी. वहीं जाखड़ ने आगे कहा कि कहा कि नई नीति कर्मचारियों के साथ छलावा है जिससे सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे.