ETV Bharat / state

जोधपुर में पहली बार पूरे नगर निगम क्षेत्र में लागू हुई 'डोर टू डोर' कचरा संग्रहण व्यवस्था - jodhpur news

जोधपुर में पहली बार पूरे नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था योजना लागू हुई है. योजना के लागू होने के बाद महापौर ने कहा कि यह एक एतिहासिक कार्य है और अभी तक यह योजना करीब 80 फीसदी घरों तक पहुंच चुकी है, बाकी बचे बीस फीसदी घरों तक यह सुविधा दो महाने के अंदर पहुंच जाएगी.

jodhpur news, जोधपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 2:42 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में नगर निगम के चुनाव नंवबर में होने है. ऐसे में इस चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है और वार्ड आरक्षण की लॉटरी भी हो गई है. इस बीच भाजपा शासित जोधपुर नगर निगम ने पूरे शहर में घर-घर कचरा संग्रहण योजना को लेकर सभी 65 वार्डों में लागू कर दिया गया है. यह योजना करीब तीन महीने में पूरा हुआ है. इससे पहले कांग्रेस के दो बोर्ड में भी यह व्यवस्था लागू करने के लिए दो बार प्रयास किए गए थे, लेकिन योजना सफल नहीं हो सकी. लंबे समय बाद भाजपा के बोर्ड ने इसे लागू करने में सफलता हासिल कर की है.

डोर टू डोर' कचरा संग्रहण व्यवस्था

नगर निगम के महपौर घनश्याम ओझा ने कहा कि यह एक बड़ा एतिहासिक कार्य है. सफाई और रोशनी व्यवस्था हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. जिसे भाजपा के बोर्ड ने सफलता से लागू किया है. हालांकि ओझा ने यह भी कहा कि व्यवस्था पूरे शहर में अभी तक लागू नहीं हूई है. अभी करीब 80 फीसदी घरों तक इसकी पहुंच बनी है. बाकी बचे बीस फीसदी घरों तक यह सुविधा दो महाने के अंदर पहुंच जाएगी.

पढ़े: धोनी की पत्‍नी साक्षी...बिजली से परेशान

महापौर ने यह दावा किया हमने जो कार्य किए हैं, उसको लेकर विश्वास है कि भाजपा दुबारा निगम की सत्ता में आएगी. लेकिन उन्होंने यह भी इसारों में कहा कि प्रदेश सरकार बदलने के बाद से अधिकारी उनके इशारे पर काम कर रहे हैं. हमने पूरे काल में बिना भेद भाव के काम किया है. लेकिन अब अधिकारी कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं. इसको लेकर मैंने आपत्ति भी जताई है.

गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम पर अधिकतर कब्जा कांग्रेस का ही रहा है. भाजपा से घनश्याम ओझा को दो दशकों के बाद महपौर बनाने का मौका मिला था. बता दें कि भाजपा 65 वार्डों में 39 सीटों से जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार सरकार ने परिसीमन कर वार्डों की संख्या 100 कर दी है और महापौर का चुनाव एक बार फिर सीधे कराने का निर्णय लिया है.

जोधपुर. प्रदेश के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में नगर निगम के चुनाव नंवबर में होने है. ऐसे में इस चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है और वार्ड आरक्षण की लॉटरी भी हो गई है. इस बीच भाजपा शासित जोधपुर नगर निगम ने पूरे शहर में घर-घर कचरा संग्रहण योजना को लेकर सभी 65 वार्डों में लागू कर दिया गया है. यह योजना करीब तीन महीने में पूरा हुआ है. इससे पहले कांग्रेस के दो बोर्ड में भी यह व्यवस्था लागू करने के लिए दो बार प्रयास किए गए थे, लेकिन योजना सफल नहीं हो सकी. लंबे समय बाद भाजपा के बोर्ड ने इसे लागू करने में सफलता हासिल कर की है.

डोर टू डोर' कचरा संग्रहण व्यवस्था

नगर निगम के महपौर घनश्याम ओझा ने कहा कि यह एक बड़ा एतिहासिक कार्य है. सफाई और रोशनी व्यवस्था हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. जिसे भाजपा के बोर्ड ने सफलता से लागू किया है. हालांकि ओझा ने यह भी कहा कि व्यवस्था पूरे शहर में अभी तक लागू नहीं हूई है. अभी करीब 80 फीसदी घरों तक इसकी पहुंच बनी है. बाकी बचे बीस फीसदी घरों तक यह सुविधा दो महाने के अंदर पहुंच जाएगी.

पढ़े: धोनी की पत्‍नी साक्षी...बिजली से परेशान

महापौर ने यह दावा किया हमने जो कार्य किए हैं, उसको लेकर विश्वास है कि भाजपा दुबारा निगम की सत्ता में आएगी. लेकिन उन्होंने यह भी इसारों में कहा कि प्रदेश सरकार बदलने के बाद से अधिकारी उनके इशारे पर काम कर रहे हैं. हमने पूरे काल में बिना भेद भाव के काम किया है. लेकिन अब अधिकारी कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं. इसको लेकर मैंने आपत्ति भी जताई है.

गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम पर अधिकतर कब्जा कांग्रेस का ही रहा है. भाजपा से घनश्याम ओझा को दो दशकों के बाद महपौर बनाने का मौका मिला था. बता दें कि भाजपा 65 वार्डों में 39 सीटों से जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार सरकार ने परिसीमन कर वार्डों की संख्या 100 कर दी है और महापौर का चुनाव एक बार फिर सीधे कराने का निर्णय लिया है.

Intro:


Body:जोधपुर में पहली बार पूरे नगर निगम क्षेत्र में लागू हुई डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था

लागू करने के बाद महापौर बोले एतिहासिक कार्य, वापस लौटेंगे निगम की सत्ता में


जोधपुर। प्रदेश के दूसरे बडे शहर जोधपुर नगर निगम के चुनाव नंवबर में प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है, वार्ड आरक्षण की लॉटरी भी हो गई है। इस बीच भाजपा शसित जोधपुर नगर निगम ने पूरे शहर में घर घर कचरा संग्रहण योजना को सभी 65 वार्डाों मेंलागू कर दिया। करीब तीन माह में यह काम पूरा हुआ है। इससे पहले कांग्रेस के दो बोर्ड में भी यह व्यवस्था लागू करने के दो बार प्रयास हुए लेकिन योजना सिरे नहीं चढी। लंबे समय बाद बने भाजपा के बोर्ड ने इसे लागू करने में सफलता हासिल कर ली। नगर निगम के महपौर घनश्याम ओझा ने कहा कि यह बडा एतिहासिक कार्य जो हमने किया है। उन्होंने कहा कि सफाई व रोशनी व्यवस्था हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है जिसे भाजपा के बोर्ड ने सफलता से लागू की है। हालांकि ओझा यह भी माना कि व्यवस्था पूरे शहर में लागू हो गई लेकिन अभी 80 फीसदी घरों तक इसकी पहुंची बनी है हम बाकी रहे बीस फीसदी घरों तक यह सुविधा दो माह में पहुंचा देंगे। महापौर ने दावा किया हमने जोकार्य किए हैं उसके बूते विश्वास है कि भाजपा दुबारा निगम की सत्ता मेंआएगी। लेकिन उन्होंने यह भी कि प्रदेश सरकार बदलने के बाद से ही अधिकारी उनके इशारे पर काम कर रहे हैं, हमने पूरे काल में बिना भेद भाव के काम किया लेकिन अब अधिकारी कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं इसको लेकर मैने आपत्ति भी जताई है। गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम पर अधिकतर कब्जा कांग्रेस का ही रहा है भाजपा को घनश्याम ओझा दो दशक बाद महपौर बनाने का मौका मिला था। 65 वार्डों में 39 सीटें भाजपा ने जीती थी। लेकिन इस बार सरकार ने परिसीमन कर वार्डों की संख्या 100 कर दी है और महापौर का चुनाव एक बार फिर सीधे कराने का निर्णय लिया है। 
बाईट घनश्याम ओझा महापौर जोधपुर नगर निगम


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.