-
हँसना मना है 🤣🤣🤣🤭🫢 https://t.co/UP4DXMGQQL
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) December 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हँसना मना है 🤣🤣🤣🤭🫢 https://t.co/UP4DXMGQQL
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) December 25, 2022हँसना मना है 🤣🤣🤣🤭🫢 https://t.co/UP4DXMGQQL
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) December 25, 2022
जोधपुर. जिले में राजनेताओं की ओर से एकदूसरे पर बयानबाजी का सिलसिला लगातार चल रहा है. शनिवार को पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ ने हरीश चोधरी की आड़ में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी विधायक दिव्या मदेरणा और उनके परिवार के लोगों पर हमला किया था. ऐसे में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने भी जाखड़ पर पलटवार किया है. दिव्या मदेरणा ने ट्विटर पर बद्रीराम जाखड़ के दो वीडियो शेयर (Divya Maderna tweet on badriram jakhar) कर उन पर तंज कसा है. साथ ही लिखा है कि दी हुई लॉलीपॉप कड़वी है, राज्य मंत्री बनने के लिए मेहनत (बयानबाज़ी) जारी है.
इस ट्विट के साथ जाखड़ का कुछ समय पहले का एक पुराना वीडियो (Divya Madrena shared video of Jakhar) भी डाला गया है जिसमें वे अपने समर्थकों से कह रह हैं कि मुझे पीसीसी का सदस्य बनाकर लॉलीपोप पकड़ा दी है. मेरा कद पीसीसी सदस्य का है. वह भी मुझे भोपालगढ़ से नहीं बनाया. बनाना ही था तो कुछ बड़ा बनाते. जाखड़ का यह वीडियो कुछ समय पहले आया था. जिसमें वह कह रहे हैं कि मैने मुख्यमंत्री से पीसीसी सदस्य से इस्तीफा देने का कहा तो उन्होंने रोक लिया. अब इसी वीडियो को दिव्या मदेरणा ने यह बताते हुए शेयर किया है कि जाखड़ को राज्यमंत्री बनना है इसलिए वे बयानबाजी कर रहे हैं.
पढ़ें. बद्रीराम जाखड़ बोले- मैं तो CM गहलोत के दिल में हूं...11 जाटों को राजनीतिक नियुक्ति पर जताया आभार
गौरतलब है कि हाल ही में पूव मंत्री हरीश चौधरी की ओर से सीएम गहलोत पर आरोप लगाया गया था कि प्रदेश की तीसरी पार्टी उनकी ओर से प्रयोजित है. इस पर शनिवार को बद्रीराम जाखड़ ने चौधरी को नसीहत दी थी कि उन्हें गहलोत के लिए ऐसा बोलना शोभा नहीं देता है. साथ ही जाखड़ ने दिव्या मदेरणा पर भी अपनी भड़ास यह कहते निकाली कि वह भी खिलाफ बोलती हैं. जाखड़ ने दिवंगत परसराम मदेरणा और जिला प्रमुख लीला मदेरणा को लेकर बयानबाजी की थी जिस पर अब दिव्या ने पलटवार किया है.
लोकसभा के वीडियो पर लिखा हंसना मना है
बद्रीराम जाखड़ जब पाली से लोकसभा सदस्य थे तो उन्होंने किसानों को नरेगा से जोड़ने के लिए लोकसभा में मामला उठाया था, लेकिन वे अपनी बात सही तरीके से नहीं रख पाए थे. उस वीडियो को लेकर जाखड़ की बोलने की ठेठ मारवाड़ी हिंदी की मिक्स शैली को लेकर कई मीम भी बने थे. उसी से जुड़ा एक वीडियो को दिव्या ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर उनको उपहास का पात्र बनाने की कोशिश करने के लिखा कि हंसना मना है.