जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश के निजी अस्पतालों द्वारा लूट मचाए जाने के बयान देने के बाद एक बार फिर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने निशाना साधा है. क्योंकि दिव्या ने ही गत दिनों गहलोत के विधानसभा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चिरंजीवी योजना के तहत इलाज नहीं करने और नकद वसूली की घटना को लेकर धरना दिया था. लेकिन उस मामले में आज तक कोई कारवाई नहीं हुई है.
सीएम के बयान को लेकर दिव्या मदेरणा ने रीट्वीट कर एक बार फिर उस मुद्दे को हवा दी (Divya Maderna retweets CM Gehlot statement) है. जिसको लेकर उन्होंने धरना दिया था. जिस मामले में दिव्या ने धरना दिया था, उसमें अस्पताल ने योजना में उपचार होने के बावजूद मरीज से राशि ली और योजना के अंतर्गत उपचार करने से इनकार कर दिया था.
चिरंजीवी योजना को लेकर दिया धरना : 10 सितंबर को दिव्या ने महामंदिर स्थित श्रीराम अस्पताल में एक मरीज के हृदयरोग उपचार को लेकर दो घंटे धरना दिया था. अस्पताल पर आरोप था कि मरीज के परिजनों के कहने के बावजूद उसका उपचार चिंरजीवी में नहीं किया गया. उससे नकद राशि ली गई. जबकि वह उपचार योजना के अंतर्गत उपलब्ध था. विधायक के धरना देने से अस्पताल को मरीज के परिजन को वापस राशि लौटानी पड़ी थी. तब विधायक ने सीएम के शहर में ही चिंरजीवी योजना के संचालन को लेकर सवाल उठाया और जिला कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग को लेकर कडी टिप्पणी की थी.
पढ़ें: सीएम गहलोत ने अस्पतालों में गंदगी पर जताई नाराजगी, बोले- मैं भी भर्ती हुआ तो शर्म आई
आज तक नहीं हुई कार्रवाई : विधायक द्वारा इस मामले को जयपुर में भी उठाया गया. स्थानीय स्तर पर डिप्टी सीएमएचओ ने जांच कर रिपोर्ट सीएमएचओ को दी थी. लेकिन सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र पुरोहित का कहना है कि योजना के तहत होने वाली जिला स्तरीय शिकायत समिति की बैठक में कार्रवाई होगी. लेकिन अभी उस मामले में अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई.