लूणी (जोधपुर). राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य के अंदर पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पंचायत समिति लूणी और नवसृजित धवा की अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है. ऐसे में आदर्श आचार संहिता के पालना के संक्षेप में विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है.
विकास अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद पंचायत समिति क्षेत्राधिकार में आने वाली सभी पंचायत समितियों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबंधित पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि को हटाया जा रहा है. साथ ही नवीन शिलान्यास और लोकार्पण पट्टिका को भी ढका जा रहा है. वहीं क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना बेहतरी से करने को लेकर भी ग्राम विकास अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है.
पढ़ेंः 15 RAS बनेंगे IAS, नए साल में मिलेगा पदोन्नति का तोहफा
साथ ही बताया कि इस बार के चुनाव में 7 दिन पूर्व नामांकन आवेदन लिए जाएंगे. इसको देखते हुए भी इस बार सरपंच पद की दावेदारी जताने वाले जनप्रतिनिधियों में उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव की तिथि वार जानकारी भी दी. साथ ही बताया कि इस बार चुनाव लड़ने वाले को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना भी आवश्यक होगा.