ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में आज छठे दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी, ट्रैक्टर रैली निकालकर जताया विरोध

भारतीय किसान संघ के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर लोहावट के किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा. इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर विरोध जताया है. वहीं फिर से 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लोहावट उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

Lohawat news, Demonstration, farmer protest, Tractor rally
लोहावट में आज छठे दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 12:10 PM IST

लोहावट (जोधपुर). भारतीय किसान संघ के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर लोहावट के किसानों द्वारा दिया जा धरना मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा. धरने के छठे दिन किसानों ने ट्रैकटर रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों ट्रेक्टरों पर सवार होकर पहुंचे किसानों ने लोहावट कस्बे में रैली निकाली और एसडीएम कार्यलय के आगे अपना विरोध जताया. लोहावट किसान संघ के तहसील अध्यक्ष पारसमल खीचड़ की अगुवाई में आयोजित किसानों के इस धरने में सेकड़ों की संख्या किसान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- NFSA के लाभार्थियों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज: CM गहलोत

किसानों ने मगंलवार को फिर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लोहावट उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया कि फिछली खरीफ फसल की सीजन से ही किसान बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, टिड्डियों के हमले और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे हैं. इस दौरान सरकार द्वारा ब्याज मुक्त सहकारी ऋण में कटौती करने, डेम में पानी होने के बावजूद सिंचाई के लिए पानी नहीं देने, समर्थन मूल्य पर खरीद औपचारिकता के कारण किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: बागी विधायकों की वापसी के बाद केस से हाथ पीछे खींच सकती है गहलोत सरकार

ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से विद्युत बिलों में मिलने वाले मासिक अनुदान को रोककर विद्युत बिलों में पेनल्टी शुरू कर दी है, जिसके चलते किसानों की कमर टूट गई है. किसानों द्वारा प्रदेश सरकार को कई बार इन मांगो से अवगत करवाने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं देने के चलते मजबूरन किसानों को इस अनिश्चितकालीन धरने का रास्ता अपनाना पड़ा है. किसानों ने बताया कि इस अनिश्चितकालीन धरने के दौरान राज्य सरकार द्वारा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो मजबूरन किसानों को परिवार सहित सड़कों पर आकर अनाज, सब्जी और दूध बंदी जैसे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा.

लोहावट (जोधपुर). भारतीय किसान संघ के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर लोहावट के किसानों द्वारा दिया जा धरना मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा. धरने के छठे दिन किसानों ने ट्रैकटर रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों ट्रेक्टरों पर सवार होकर पहुंचे किसानों ने लोहावट कस्बे में रैली निकाली और एसडीएम कार्यलय के आगे अपना विरोध जताया. लोहावट किसान संघ के तहसील अध्यक्ष पारसमल खीचड़ की अगुवाई में आयोजित किसानों के इस धरने में सेकड़ों की संख्या किसान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- NFSA के लाभार्थियों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज: CM गहलोत

किसानों ने मगंलवार को फिर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लोहावट उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया कि फिछली खरीफ फसल की सीजन से ही किसान बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, टिड्डियों के हमले और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे हैं. इस दौरान सरकार द्वारा ब्याज मुक्त सहकारी ऋण में कटौती करने, डेम में पानी होने के बावजूद सिंचाई के लिए पानी नहीं देने, समर्थन मूल्य पर खरीद औपचारिकता के कारण किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: बागी विधायकों की वापसी के बाद केस से हाथ पीछे खींच सकती है गहलोत सरकार

ऐसे में विद्युत विभाग की ओर से विद्युत बिलों में मिलने वाले मासिक अनुदान को रोककर विद्युत बिलों में पेनल्टी शुरू कर दी है, जिसके चलते किसानों की कमर टूट गई है. किसानों द्वारा प्रदेश सरकार को कई बार इन मांगो से अवगत करवाने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं देने के चलते मजबूरन किसानों को इस अनिश्चितकालीन धरने का रास्ता अपनाना पड़ा है. किसानों ने बताया कि इस अनिश्चितकालीन धरने के दौरान राज्य सरकार द्वारा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो मजबूरन किसानों को परिवार सहित सड़कों पर आकर अनाज, सब्जी और दूध बंदी जैसे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.