जोधपुर. बासनी कृषि मंडी में शुक्रवार को मूंग बेचने आए किसानों की मूंग तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से खेत में मूंग की उगाही की लेकिन खरीद विक्रय केंद्र के अधिकारियों की ओर से मूंग खरीदने से इंकार किया जा रहा है.
किसानों ने आरोप लगाया कि मूंग की तुलाई नियमों के हिसाब से नहीं की जा रही है. उनका कहना था कि बारिश की वजह से मूंग का कलर हल्का सा चेंज हो गया है. लेकिन विक्रय केंद्र के अधिकारी मूंग तुलाई करने से इनकार कर रहे है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंडी के गेट का दरवाजा बंद कर नारेबाजी की. इस दौरान सूचना मिलने पर बासनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
वहीं विक्रय अधिकारियों का कहना था कि मूंग की तुलाई निर्धारित नियमों के अनुसार ही की जाती है. लेकिन जो किसान विरोध जता रहे हैं, उनके मूंग का कलर चेंज हो रखा है. साथ ही बताया कि नियमों के अनुसार उसके तुलाई नहीं हो सकती है. इसलिए ही किसानों की मूंग तुलाई के लिए रोका गया है.