भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ में शुक्रवार को राजपूत एवं रावणा राजपूत संघर्ष समिति से जुड़े युवाओं ने आनंदपाल मामले में समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमों को लेकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड को ज्ञापन सौंपा. राजपूत एवं रावणा राजपूत संघर्ष समिति का कहना है कि आनंदपाल मामले में राजपूत समाज के 24 लोगों पर सीबीआई में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है, जिसे वापस लिया जाए.
पढ़ें: प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789
राजपूत समाज के भोम सिंह हिंदुस्तानी ने बताया कि सीबीआई द्वारा आनंदपाल एनकाउंटर मामले में राजपूत समाज के 24 लोगों के खिलाफ झूठी चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई. उसे वापस लेने के लिए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भोपालगढ़ तहसीलदार को दिया गया है. इस दौरान भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से राजपूत समाज के युवा मौजूद रहे.
पढ़ें: कांग्रेस को कटारिया की दो टूक, कहा- आरोप लगाने वाले खुद भी कार्रवाई के लिए रहें तैयार
गौरतलब है कि प्रदेश के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी. आनंदपाल सिंह की मौत के बाद राजपूत समाज ने उसके गांव सांवराद में कई दिनों तक पुलिस के खिलाफ धरना दिया था. इस दौरान उपद्रव भी हुआ था. ऐसे में तत्कालीन राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी.
साथ ही बता दें कि पिछले सप्ताह सीबीआई ने मुठभेड़ को सही बताया और सांवराद में हुए उपद्रव के मामले में 24 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें से अधिकांश राजपूत नेता हैं. इनमें कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का नाम भी शामिल है. वहीं, कांग्रेस समर्थक राजपूत नेता सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के इशारे पर राजपूत नेताओं को फंसाने के आरोप लगा रहे हैं.