ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग में दहिया परिवार दे रहा अपना योगदान, मास्क का निःशुल्क कर रहा वितरण

जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे में सिलाई का काम करने वाले दहिया परिवार ने मानवता की एक अनूठी पहल की है. अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए खुद अपने खर्चे से कपड़े के मास्क बना रहे हैं. अब तक करीब 1 हजार से अधिक लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित कर चुके हैं.

Free Mask Distribution in Osian, ओसियां न्यूज
कोरोना के खिलाफ जंग में दहिया परिवार दे रहा अपना योगदान
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 12:15 PM IST

ओसियां (जोधपुर). कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर के ओसियां कस्बे में रहने वाले दहिया परिवार के लोग भी जी-जान से इस काम में जुटे हैं. परिवार के मुखिया भंवरलाल दहिया जो, सिलाई का काम करते हैं. इस संकट की घड़ी में दिन रात मास्क बना रहे हैं.

कोरोना के खिलाफ जंग में दहिया परिवार दे रहा अपना योगदान

क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते बाजार में मास्क की भारी किल्लत है. इस जरूरत को देखते हुए टेलर भंवरलाल दहिया अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपने खर्चे से मास्क बना रहे हैं. साथ ही लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित भी कर रहे हैं.

भंवरलाल दहिया ने बताया कि वे पिछले दो-तीन दिन से रात-दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ जुट कर अभी तक करीब एक हजार से अधिक मास्क बना कर वितरित कर चुके हैं. वहीं इस परिवार ने तीन हजार से अधिक मास्क बनाकर वितरित करने का संकल्प लिया है. इस कार्य में उनकी पत्नी, पुत्री और भाई अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

Free Mask Distribution in Osian, ओसियां न्यूज
मास्क बनाकर निशुल्क किए जा रहा वितरण

पढ़ें- अलवर: साईं मंदिर की ओर से रोजाना 600 लोगों को करवाया जा रहा है भोजन

यह परिवार अभी तक ओसियां कस्बे में रहने वाले जरूतमंद लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित बाहर से आने वाले सैकड़ों मजदूरों को मास्क बना कर वितरित कर चुका है. वहीं ग्रामीणों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने, मास्क का उपयोग करने, हाथ धोते रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील भी कर रहा है.

प्रशासनिक अधिकारियों ने की दहिया परिवार की सराहना

इस संकट की घड़ी में किए गए इस कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, तहसीलदार रामेश्वर छाबा, विकास अधिकारी महेश चौधरी, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा, थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने दहिया परिवार के सराहना की है. वहीं क्षेत्र के निकटवर्ती नेवरा गांव में रहने वाले कमलकिशोर चौहान ने भी करीब बारह सौ से अधिक मास्क जरूतमंद लोगों के लिए बनाकर वितरित किए.

ओसियां (जोधपुर). कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर के ओसियां कस्बे में रहने वाले दहिया परिवार के लोग भी जी-जान से इस काम में जुटे हैं. परिवार के मुखिया भंवरलाल दहिया जो, सिलाई का काम करते हैं. इस संकट की घड़ी में दिन रात मास्क बना रहे हैं.

कोरोना के खिलाफ जंग में दहिया परिवार दे रहा अपना योगदान

क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते बाजार में मास्क की भारी किल्लत है. इस जरूरत को देखते हुए टेलर भंवरलाल दहिया अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अपने खर्चे से मास्क बना रहे हैं. साथ ही लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित भी कर रहे हैं.

भंवरलाल दहिया ने बताया कि वे पिछले दो-तीन दिन से रात-दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ जुट कर अभी तक करीब एक हजार से अधिक मास्क बना कर वितरित कर चुके हैं. वहीं इस परिवार ने तीन हजार से अधिक मास्क बनाकर वितरित करने का संकल्प लिया है. इस कार्य में उनकी पत्नी, पुत्री और भाई अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

Free Mask Distribution in Osian, ओसियां न्यूज
मास्क बनाकर निशुल्क किए जा रहा वितरण

पढ़ें- अलवर: साईं मंदिर की ओर से रोजाना 600 लोगों को करवाया जा रहा है भोजन

यह परिवार अभी तक ओसियां कस्बे में रहने वाले जरूतमंद लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित बाहर से आने वाले सैकड़ों मजदूरों को मास्क बना कर वितरित कर चुका है. वहीं ग्रामीणों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने, मास्क का उपयोग करने, हाथ धोते रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील भी कर रहा है.

प्रशासनिक अधिकारियों ने की दहिया परिवार की सराहना

इस संकट की घड़ी में किए गए इस कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, तहसीलदार रामेश्वर छाबा, विकास अधिकारी महेश चौधरी, पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा, थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने दहिया परिवार के सराहना की है. वहीं क्षेत्र के निकटवर्ती नेवरा गांव में रहने वाले कमलकिशोर चौहान ने भी करीब बारह सौ से अधिक मास्क जरूतमंद लोगों के लिए बनाकर वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.