बालेसर (जोधपुर). पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के चलते लाॅकडाउन चल रहा हैं. वहीं सरकार द्वारा जनधन खातों में ट्रांसफर की गई राशि को निकालने एवं राशन के गेहूं लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है. जिससे कोरोना से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं.
बता दें कि बालेसर कस्बे में इन दिनों लाॅकडाउन का असर ना के बराबर देखने को मिल रहा हैं. कस्बे के यूको बैंक, एसबीआई बैंक के आगे पेंशनधारियों और सरकार के द्वारा भेजे गये 500 रुपये निकलवाने वालों की भीड़ लगी हुई हैं. यहां पर बैंक प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का किसी प्रकार का ध्यान नहीं रखा जा रहा.
पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह
आलम ये है कि बैंक के अंदर से दरवाजा बंद किया हुआ है और एक–एक ग्राहक को अंदर बुलाया जा रहा है. वे खुद तो पूरी तरह से सुरक्षित हैं मगर बाहर ग्राहकों की भीड़ जमा होने से इन ग्राहकों की सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नही हैं. वहीं राशन की दुकानों के आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नजर नहीं आ रही हैं. ये लोग अन्य लोगों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं. पुलिस और प्रशासन भी एनएच 125 पर यह स्थिति देखकर मूक दर्शक बना हुआ हैं.