भोपालगढ़ (जोधपुर). पाकिस्तान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान के भोपालगढ़ में पिछले 40 से 50 दिनों से लगातार हो रहे टिड्डी दल के हमले से किसानों का हाल बेहाल हो गया है. इस दौरान किसानों की खरीफ की फसलों को पूर्ण रूप से टिड्डी दल ने चौपट कर दिया है. वहीं, हर खेत में किसान के छोटे से लेकर बड़े सदस्य तक ढोल-थाली लेकर टिड्डी को उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
भोपालगढ़ तहसील क्षेत्र के उस्तरा, हिरादेसर, रूदिया, बिरानी, सुरपुरा खुर्द, हिंगोली,गादेरी, पालड़ी रानावता, गजसिहपुरा, मंगेरिया, आसंडा, रड़ोद, आसोप, बासनी हरिसिंह, गारासनी, रामपुरा, रजलानी, बारनि खुर्द, नाड्सर, भोपालगढ़, कुड़ी, बागोरिया, खारिया खंगार, धोरू, अरटिया कला, बुड़किया, झालामलिया, नन्दिया प्रभावती सहित लगभग पूरे तहसील क्षेत्र के गांवों में लाखों की संख्या में टिड्डी दल हर रोज आती है और किसानों के फसलों को जड़ से चौपट कर जाती है.
पढ़ें- जोधपुर बना 'कोरोना कैपिटल', संक्रमित मरीजों के मामले में जयपुर को पीछे छोड़ा
जहां छोटे बच्चों के हाथों में पढ़ने की उम्र में अभी पेन, कॉपी, पेंसिल होनी चाहिए, उन हाथों में थालियां नजर आ रही हैं. सभी बच्चे खेतों में टिड्डी दल को भगाने और उड़ाने का प्रयास करते दिखते है. वहीं इन गांवो के किसान भी तरह-तरह के उपाय लगाकर लगातार टिड्डियों को भगाने में जुटे हैं.
गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा स्कूलों को नहीं खोला गया है. ऐसे में अब स्कूलों की छुट्टियां होने पर किसान अपने बच्चों का सहारा टिड्डी भगाने के लिए ले रहे है. लेकिन फिर भी टिड्डियों का प्रकोप खत्म होता नजर नहीं आ रहा है.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का तंज, कहा- अपनी कमियों को दूसरों पर थोपना 'वाह री गहलोत सरकार'
भोपालगढ़ क्षेत्र के किसानों पर इस बार दोहरी मार पड़ी है, पहले तो कोरोनावायरस का लॉकडाउन और फिर डीजल के बढ़ते दाम. इधर बीजों के दाम आसमान को छू रहे हैं और अब एक बार टिड्डी दल के हमले से किसान परेशान हो गए हैं.