जोधपुर. राजस्थान की दूसरी सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक संदिग्ध बंदी सामने आया है. जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा गुरुवार को कैदी मनोज को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
कैदी मनोज को पिछले काफी लंबे समय से खांसी जुखाम और बुखार की शिकायत हो रही थी और उसका उपचार जोधपुर सेंट्रल जेल की डिस्पेंसरी में चल रहा था. लेकिन बुखार ठीक नहीं होने पर गुरुवार को उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में ले जाया गया है. जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जोधपुर सेंट्रल जेल में कोराना संदीप मिलने पर जेल प्रशासन के एक बार हाथ पांव फूल गए और जानकारी के अनुसार जिन जिन कैदियों के संपर्क में कैदी मनोज था उन सभी की स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
जेल प्रशासन के अनुसार मनोज पिछले काफी लंबे समय से डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है और बेंगलुरु पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले उसे प्रोडक्शन वारंट पर बेंगलुरु ले जाया गया था. बेंगलुरु से कह दी मनोज 6 मार्च को ही जोधपुर आया था और तब से ही उसे जुकाम बुखार की शिकायत हो रही थी. जिसके चलते उसे गुरुवार को शाम में मथुरा दास माथुर अस्पताल ले जाया गया.
जहां चिकित्सकों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है. फिलहाल कैदी मनोज की जांच हेतु सैंपल भिजवाए गया है और सैंपल आने के बाद ही पता लगेगा कि यदि मनोज कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं.