ओसियां (जोधपुर). प्रदेश में चल रही सियासी खींचतान के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम आने पर बवाल मचा हुआ है. वहीं, जोधपुर के ओसियां में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शेखावत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
दरअसल, सोमवार को जोधपुर के ओसियां में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामनिवास बूधनगर और तहसील यूथ अध्यक्ष सावल परिहार के नेतृत्व में तहसील परिसर के आगे जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें : जोधपुर : केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
वहीं, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि सीएम गहलोत जिस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. जानबूझकर गजेंद्र सिंह जी की छवि को धूमिल किया जा रहा है.
जोधपुर शहर में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से से भी जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जोधपुर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.