जोधपुर. सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास भूतेश्वर वन खंड में अतिक्रमण को लेकर रविवार को पक्षी धाम पर धरने पर बैठी थी. इस धरने के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने थाने में विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दी हैं. कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि विधायक ने वीकेंड कर्फ्यू में धरना देकर कानून की अवहेलना की है. ऐसी स्थिति में विधायक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए.
पार्षद भरत आसेरी सहित अन्य लोगों ने प्रतापनगर सदर थाना में यह रिपोर्ट दी है. पुलिस ने इसको लेकर अभी तक रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. वन विभाग के डीएफओ धरना स्थल पर विधायक को समझाने के लिए पहुंचे. उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि अगले 3 से 4 दिनों में संपूर्ण कार्रवाई की जाएगी. जिस पर विधायक ने कहा कि अगर यह कार्रवाई नहीं हुई और यहां अतिक्रमण नहीं हटे तो वह विरोध प्रदर्शन करेगी रैली भी निकालेगी (Sursagar MLA warns of Rally). इसके बाद विधायक सूर्यकांता व्यास ने धरना समाप्त कर दिया और वहां से अपने समर्थकों के साथ निकल गई.
विधायक ने जारी की थी सूचना
रविवार 16 जनवरी को सूर्यकांता व्यास की ओर से समर्थकों ने धरने की पहले ही सूचना जारी की थी लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी विधायक के पास नहीं पहुंचा. अगर समय रहते कोई अधिकारी पहुंच जाते तो धरना देने की नौबत नहीं आती और लोगों को एकत्र भी नहीं होता पड़ता.