जोधपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई और खींचतान तेज होती जा रही है. विधायक दिव्या मदेरणा ने मंगलवार को जोधपुर के ओसियां में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सभा के लिए उनके सुरक्षाकर्मी कम करने का आरोप लगाया है. भोपालगढ़ में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस ने चूडियां पहन रखी हैं, इसलिए आज तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ. मैं पुलिस-प्रशासन के भरोसे राजनीति नहीं करती. मुझे इनकी सुरक्षा नहीं चाहिए.
कौन सी चूड़ियां राजस्थान पुलिस ने पहन रखीं है ? : ओसियां विधायक ने मंगलवार को अणवाना गांव में आयोजित एक सभा में राजस्थान पुलिस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुझपर भोपालगढ़ में हमला हुआ था. मेरी गाड़ी पर चौतरफा घेर का हमला हुआ था. आगे-पीछे पुलिस की गाड़ियां थीं. तीन दिन पहले कहा गया था कि मुझपर हमला होगा. जैसे-तैसे वहां से निकली नहीं तो मैं अस्पताल में होती. इस हमले का आज तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ा गया. ऐसी कौन सी चूड़ियां राजस्थान पुलिस ने पहन रखीं हैं, इसका जवाब देना होगा. बाद में आश्वासन देकर वायु श्रेणी की सुरक्षा देकर खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन आज फिर वही हालात हुए थे.
बेनीवाल की सभा में 300 आदमी : दिव्या मदेरणा ने कहा कि मंगलवार को पूरी पुलिस ओसियां में बेनीवाल की सभा में भेज दी गई. ओसियां की सभा में ओसियां के 300 आदमी हैं, बाकी लोग दूसरी जगह के हैं, जिनके लिए पुलिस का जाप्ता लगा रखा है. वहां पर एडिशन एसपी सहित कई थानों के अधिकारी लगा दिए. पुलिस को बताना होगा किसकी सुरक्षा करना चाहती है? यह बंदरबांट की जा रही है. ऐसे में डीजी को फोन कर कह दिया कि मुझे ऐसी खानापूर्ति, ढकोसले वाली सुरक्षा नहीं चाहिए. मैं आप लोगों के भरोसे नहीं हूं. पुलिस अधिकारियों से भी साफ कहा कि उन्हें इनकी सुरक्षा नहीं चाहिए, सभी जाकर हनुमान बेनीवाल के आगे नतमस्तक हो जाएं.
ब्रदीराम पर साधा निशाना : दिव्या मदेरणा के सामने ओसियां से पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने दावेदारी की है. दिव्या मदेरणा ने आरोप लगाया था कि इस वर्ष अप्रैल में भोपालगढ़ में सहकारिता के चुनाव के दौरान उनपर हमला हुआ था, वो बद्रीराम जाखड़ के साथ रहने वाले एक युवक ने किया था. वीडियो में वह विधायक की गाड़ी पर लाठियां मारता हुआ दिख रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. विधायक का आरोप है कि उन पर हमले के आरोप में गिरफ्तार नहीं किया गया. चुनाव के मौके पर दिव्या ने यह मामला उठाकर जाखड़ पर निशाना साधते हुए लोगों को फिर घटना की याद दिला दी.