फलोदी(जोधपुर). जिले के फलोदी विधानसभा सभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता महेश व्यास ने गुरुवार को बाप क्षेत्र का दौरा किया. वहीं व्यास ने राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना प्रभावित क्षेत्र में उच्च कोटि के बीज वितरण योजना के अंर्तगत सहकारी समिति बाप में किसानों को कृषि विभाग की ओर से निशुल्क बाजरे का वितरण किया.
जिसका बाजार मूल्य 6 सौ रुपये हैं. बता दें कि वितरण के दौरान कृषि अधिकारी राकेश शर्मा, ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष मनोहर पालीवाल मौजूद थे. इसी के साथ महेश व्यास ने बाप में जनसुनवाई की, जनसुनवाई के दौरान भीलो की ढाणी मंचितिया बाप में पानी की समस्या की शिकायत मिली. जिसके बाद व्यास ने अधिकारी से बात कर 4 पानी के नए पंप लगवाने के लिए कहा.
पढ़ें: यातायात नियम तोड़ने वालों की जेब होगी ढीली, प्रदेश में 10 महीने बाद लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट
वहीं महेश व्यास ने बताया कि अब पानी की आपूर्ति भरपूर मात्रा में मिलेगी. उसके बाद बाप पंचायत समिति में ग्रामीण विकास विज्ञान सीमित की ओर से महेश व्यास ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया.
वहीं महेश व्यास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. व्यास ने कहा कि ये सम्मान मेरी पूरी टीम के साथियों व भामाशाहों को अर्पित है. जिन्होंने दिन रात निस्वार्थ भाव से गांव-गांव पहुंचकर 15 हजार से ज्यादा राशन किट को पहुंचाने में सहयोग किया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में भी नीरव मोदी की कंपनी पर ED का शिकंजा, जैसलमेर में 48 करोड़ की संपत्ति अटैच
इस मौके पर बाप विकास अधिकारी धनदान देथा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, अखेराज खत्री, मनोज पुरोहित, नंदकिशोर तंवर, दलपत सिंह बिका, रेखा भूरा व्यास आदि मौजूद रहे.