ETV Bharat / state

जोधपुर: फलौदी में पहली बार ई-चौपाल का आयोजन, कलेक्टर ने इन मामलों पर की जनसुनवाई - ग्राम पंचायत जांबा

जोधपुर के फलौदी में पहली बार ई-चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत जांबा में आयोजित किया गया. इस दौरान जोधपुर जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जनसुनवाई की. ई-चौपाल में सैकड़ों मामलों का निस्तारण किया गया.

e-chaupal in jodhpur, jodhpur news, news of Faludi, जोधपुर न्यूज, फलौदी न्यूज, ई-चौपाल, जनसुनवाई, ग्राम पंचायत जांबा
कलेक्टर ने इन मामलों पर की जनसुनवाई
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:43 AM IST

फलौदी (जोधपुर). जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय जनसुनवाई प्रणाली को सूचना प्रोद्यौगिकी का उपयोग करते हुए अधिक दक्ष, अल्प व्यय साध्य और समय बचाने वाली प्रकिया के रूप में विकसित करने के क्रम में प्रथम ई-चौपाल का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला मुख्यालय से सबसे दूरस्थ बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जांबा के मुख्यालय पर गुरुवार शाम 5 बजे से किया गया.

e-chaupal in jodhpur, jodhpur news, news of Faludi, जोधपुर न्यूज, फलौदी न्यूज, ई-चौपाल, जनसुनवाई, ग्राम पंचायत जांबा
कलेक्टर ने इन मामलों पर की जनसुनवाई

जिला स्तर पर जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी के जरिए वी.सी. ग्राम पंचायत मुख्यालय जांबा से कनेक्ट हुए. जहां सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और उपखंड अधिकारी महावीर सिंह, सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्राम पंचायत जांबा, कृष्णनगर कल्ला के ग्रामीण उपस्थित रहे. ई-चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत जांबा के सरपंच ने ग्राम पंचायत पर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय जांबा गांव को उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमोन्नत करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कमोन्नत करने, खेल मैदान स्वीकृत करवाने, विकास संबंधी कार्य करवाने के प्रस्ताव रखे.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर! SUV ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत

इनके साथ ही अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी, जिन पर कलेक्टर ने वहीं उपस्थित ब्लॉक और जिला अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इससे पूर्व ई-चौपाल की पूर्व तैयारी के रूप में बाप ब्लॉक के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा जांबा के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों ने तीन दिवस में ग्राम पंचायत जांबा की जमाबंदी का पठन कर 21 मृत खातेदारों को चिन्हित कर उनके परिजनों के नाम नामांकरण दर्ज किए गए.

इस दौरान बेचान के 4, बक्शीशनामा के 8, रहननामा के 15 नामांकरण और सम्मानजनक नामों के कुल 201 प्रकरणों को हाथों-हाथ निस्तारण किया गया. इसके साथ ही आदान-अनुदान के दो, जन आधार सत्यापन के नौ, सीमाज्ञान के एक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 27 मामलों को राजस्व प्रशासन ने निस्तारण किया. पंचायती राज विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सात, राशन कार्ड 14, जन्म मृत्यु के आठ, प्रधानमंत्री आवास के द्वितीय किश्त 13 और तृतीय किश्त 35, पूरा काम पूरा दाम अभियान के अन्तर्गत दो कार्य स्वीकृत और तीन प्रस्तावित किए गए.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: बालेसर में महंत गोकुलगिरी जी महाराज का देवलोक गमन, बैकुंठ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पालनहार योजना के अन्तर्गत 8 आवेदन का निस्तारण, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिस्कॉम बाप में घरेलू 21 बिजली कनेक्शनों का निस्तारण, कृषि विभाग में तारबंदी योजना में 37 आवेदनों का निस्तारण और खेततलाई में एक आवेदन का निस्तारण किया गया. वहीं चिकित्सा विभाग ने गर्भवती/धात्री महिलाओं का चयन और टीकाकरण 86, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण 61 और राजश्री योजना में 12 प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

फलौदी (जोधपुर). जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय जनसुनवाई प्रणाली को सूचना प्रोद्यौगिकी का उपयोग करते हुए अधिक दक्ष, अल्प व्यय साध्य और समय बचाने वाली प्रकिया के रूप में विकसित करने के क्रम में प्रथम ई-चौपाल का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला मुख्यालय से सबसे दूरस्थ बाप पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जांबा के मुख्यालय पर गुरुवार शाम 5 बजे से किया गया.

e-chaupal in jodhpur, jodhpur news, news of Faludi, जोधपुर न्यूज, फलौदी न्यूज, ई-चौपाल, जनसुनवाई, ग्राम पंचायत जांबा
कलेक्टर ने इन मामलों पर की जनसुनवाई

जिला स्तर पर जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी के जरिए वी.सी. ग्राम पंचायत मुख्यालय जांबा से कनेक्ट हुए. जहां सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और उपखंड अधिकारी महावीर सिंह, सरपंच, जनप्रतिनिधि और ग्राम पंचायत जांबा, कृष्णनगर कल्ला के ग्रामीण उपस्थित रहे. ई-चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत जांबा के सरपंच ने ग्राम पंचायत पर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय जांबा गांव को उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमोन्नत करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कमोन्नत करने, खेल मैदान स्वीकृत करवाने, विकास संबंधी कार्य करवाने के प्रस्ताव रखे.

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार का कहर! SUV ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत

इनके साथ ही अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी, जिन पर कलेक्टर ने वहीं उपस्थित ब्लॉक और जिला अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इससे पूर्व ई-चौपाल की पूर्व तैयारी के रूप में बाप ब्लॉक के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा जांबा के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों ने तीन दिवस में ग्राम पंचायत जांबा की जमाबंदी का पठन कर 21 मृत खातेदारों को चिन्हित कर उनके परिजनों के नाम नामांकरण दर्ज किए गए.

इस दौरान बेचान के 4, बक्शीशनामा के 8, रहननामा के 15 नामांकरण और सम्मानजनक नामों के कुल 201 प्रकरणों को हाथों-हाथ निस्तारण किया गया. इसके साथ ही आदान-अनुदान के दो, जन आधार सत्यापन के नौ, सीमाज्ञान के एक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 27 मामलों को राजस्व प्रशासन ने निस्तारण किया. पंचायती राज विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सात, राशन कार्ड 14, जन्म मृत्यु के आठ, प्रधानमंत्री आवास के द्वितीय किश्त 13 और तृतीय किश्त 35, पूरा काम पूरा दाम अभियान के अन्तर्गत दो कार्य स्वीकृत और तीन प्रस्तावित किए गए.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: बालेसर में महंत गोकुलगिरी जी महाराज का देवलोक गमन, बैकुंठ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पालनहार योजना के अन्तर्गत 8 आवेदन का निस्तारण, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिस्कॉम बाप में घरेलू 21 बिजली कनेक्शनों का निस्तारण, कृषि विभाग में तारबंदी योजना में 37 आवेदनों का निस्तारण और खेततलाई में एक आवेदन का निस्तारण किया गया. वहीं चिकित्सा विभाग ने गर्भवती/धात्री महिलाओं का चयन और टीकाकरण 86, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण 61 और राजश्री योजना में 12 प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.